Ayodhya Ram Mandir : हैदराबाद से 1265 किलो का लड्डू, अलीगढ़ से 400 किलो का ताला -चाबी, कश्मीर से 2 KG केसर

Ayodhya Ram Mandir : लड्डू हैदराबाद के कारसेवकपुरम पहुंचा। श्री राम कैटरिंग सर्विसेज के प्रमुख एन नागभूषणम रेड्डी द्वारा इसे भेजा गया।
Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram MandirRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोर से की जा रही तैयारियां।

  • देश के कोने कोने से भेजे जा रहे हैं रामलला के लिए तोहफे।

  • अफगानिस्तान की नदी के जल से होगा श्री राम का अभिषेक।

अयोध्या, उत्तरप्रदेश। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को अब दो दिन ही बाकी है। ऐसे लके कोने कोने से बक्त श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के पहले तरह तरह के उपहार चढ़ावे के रूप में भेज रहे हैं। शनिवार को हैदराबाद से 1265 किलो का लड्डू, अलीगढ़ से 400 किलो का ताला -चाबी, कश्मीर से 2 किलो केसर और अफगानिस्तान की कुभा (काबुल) नदी से लाया गया जल अयोध्या पहुंचा। नदी के जल से श्री रामलला का अभिषेक किया जाएगा।

1265 किलो का यह लड्डू हैदराबाद के कारसेवकपुरम पहुंचा। श्री राम कैटरिंग सर्विसेज के प्रमुख एन नागभूषणम रेड्डी द्वारा इसे भेजा गया। उनका कहना है कि, "भगवान ने मेरे व्यवसाय और मेरे परिवार को आशीर्वाद दिया है। मैंने जीवित रहने तक प्रत्येक दिन के लिए 1 किलो लडडू तैयार करने का संकल्प लिया था। ये लड्डू एक महीने तक चल सकते हैं। 25 लोगों ने 3 दिन में ये लड्डू तैयार किए।"

वहीं ताला और चाबी के लिए प्रसिद्ध अलीगढ़ से 400 किलोग्राम वजन का ताला और चाबी अयोध्या पहुंचा। इस ताला चाबी को 6 महीने में तैयार किया गया है। इसके साथ ही केसर के लिए मशहूर कश्मीर से शुद्ध 2 किलो केसर भी शनिवार को अयोध्या पहुंचा है। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कश्मीर, तमिलनाडु और अफगानिस्तान से मिले उपहार श्रीराम मंदिर के 'यजमान' अनिल मिश्रा को सौंपे।

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि, "कश्मीर से मुस्लिम भाई -बहन मुझसे मिलने आए और राम मंदिर निर्माण पर खुशी जताई और कहा कि भले ही हम अलग-अलग धर्मों को मानते हैं, लेकिन हमारे पूर्वज एक ही हैं। उन्होंने जैविक रूप से उत्पादित 2 किलो शुद्ध केसर सौंपा। तमिलनाडु के रेशम निर्माताओं ने श्री राम मंदिर का चित्रण करने वाली रेशम की चादर भेजी है...अफगानिस्तान से कुभा (काबुल) नदी का जल श्री राम के 'अभिषेक' के लिए भेजा गया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com