UP पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मारा गया अतीक अहमद का बेटा असद
Atiq Ahmed's son Encounter : पिछले काफी समय से उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) काफी चर्चा में हैं। इस मामले का में मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया नाम माफ़िया अतीक़ (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद का था। वह काफी समय से फरार थे। जिसको लेकर आज UP पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। क्योंकि, यूपी एसटीएफ (UP STF) ने आज गुरुवार को असद अहमद को एनकाउंटर में मार गिराया हैं।
एनकाउंटर में मारा गया अतीक अहमद का बेटा :
दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी अतीक़ (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने आज गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया हैं। यह UP पुलिस क लिए किसी बड़ी सफलता से कम नहीं हैं। इस मामले में दोनों आरोपी पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। यह एनकांउटर झांसी (Jhansi) में हुआ है। UP STF का दावा है कि, इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। STF ने जानकारी दी और बताया कि, ''अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।'' एनकाउंटर की जानकारी UP पुलिस ने ही दी है।
UP पुलिस ने दी जानकारी :
इस एनकाउंटर को लेकर UP पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के थे। इन दोनों ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में DSP नवेंदु और DSP विमल के नेतृत्व में UPSTF टीम के साथ एनकाउंटर में दोनों मारे गए गए हैं। UP पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि, 'माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम झांसी में उत्तर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। झांसी के बड़ा थाना क्षेत्र के पारीक्षा में यह एनकाउंटर हुआ।'
एनकाउंटर में शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा गया :
झांसी में DSP नवेंदु और DSP विमल के नेतृत्व में UPSTF टीम द्वारा आज किए गए एनकाउंटर में दोनों आरोपी मारे गए हैं। जिनमें से एक असद अहमद और दूसरा शूटर गुलाम मोहम्मद बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो असद और गुलाम के पास से विदेशी अत्याधुनिक हथियार भी पाए गए हैं।
एनकाउंटर की खबर सुन अतीक को आया रोना :
असद अहमद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही कोर्ट पहुंचे अतीक और अशरफ रोने लगे। बता दें, आज गुरुवार को उमेशपाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में पेशी होनी थी। UP STF आज कोर्ट में पूछताछ के लिए इन दोनों की रिमांड मांगेगी। यह दोनों जब कोर्ट परिसर पहुंचे तब उन्हें असद के एनकाउंटर की खबर मिली और वह वहीं रोने लगे।
कौन था उमेश पाल और क्या था मामला ?
जानकारी के लिए बता दें, यह मामला उमेश पाल की हत्या करने का था जो, बसपा विधायक (BSP MLA) राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह था। इस मामले में उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड भी मुख्य गवाह के तौर पर सामने आये थे और इसी साल 24 फरवरी (2023) को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में इनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी जया पाल ने 25 फरवरी को अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ अहमद, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, इनके दोस्त गुड्डू मुस्लिम व गुलाम तथा नौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद से पुलिस की जाँच शुरू हुई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।