उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेशRE

उत्तर प्रदेश: यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर

उत्तर प्रदेश: यूपी एसटीएफ ने आज मेरठ में गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया। अनिल दुजाना पर 18 मर्डर केस और कई लूटपाट, जमीन पर कब्जा, और आर्म्स एक्ट समेत 62 मुकदमे दर्ज थे।
Published on

राज एक्सप्रेस। पश्चिमी यूपी में रहने वाला अनिल दुजाना (Anil Dujana) बादलपुर के दुजाना गांव का रहने वाला है जहां के कुख्यात डकैत सुंदर नागर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को जान से मारने की धमकी दी थी। गैंगस्टर अनिल दुजाना सुंदर भाटी पर एके 47 से हमले का आरोपी है। अनिल दुजाना 2012 से जेल में था और जनवरी 2021 में बेल पर बाहर आया। अनिल दुजाना पर बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार और नोएडा पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था ।

अनिल दुजाना पर कई केस है दर्ज

गैंगस्टर अनिल दुजाना पर कई मामले दर्ज है अनिल दुजाना पर 2002 में गाजियाबाद के कवि नगर थाने में पहला मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में उसपर हरबीर पहलवान नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोप था । उसका खौफ तब बढ़ गया जब गैंगस्टर सुंदर भाटी पर उसने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

2021 में अदालत में की थी गैंगस्टर अनिल दुजाना ने शादी

अनिल दुजाना की शादी 2021 में पूजा नाम की लड़की से हुई। बता दे की अनिल दुजाना की शादी अदालत में पेशी के दौरान हुई थी। अनिल दुजाना एक केस के सिलसिले में अदालत में पेशी के लिए आया था पेशी खत्म हुई और उसने शादी के कागज पर हस्ताक्षर कर शादी कर ली।

एसटीएफ के रडार में था गैंगस्टर अनिल दुजाना

जेल से बाहर आने के बाद अनिल दुजाना ने गौतमबुद्ध नगर में आपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगो को धमकी दी जिसके बाद वो यूपी एसटीएफ के रडार में था और आज यूपी एसटीएफ को उसकी मेरठ में छुपे होने की खबर मिली जिसके बाद मेरठ में उसका एनकाउंटर कर मार गिराया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com