गंगा के तेज बहाव से अमरोहा-बुलंदशहर संपर्क मार्ग अवरूद्ध
गंगा के तेज बहाव से अमरोहा-बुलंदशहर संपर्क मार्ग अवरूद्धSocial Media

गंगा के तेज बहाव से अमरोहा-बुलंदशहर संपर्क मार्ग अवरूद्ध

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले मे गंगा के तेज बहाव से पुल की सड़क धंसने से अमरोहा-बुलंदशहर का संपर्क टूट गया है।
Published on

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले मे गंगा के तेज बहाव से पुल की सड़क धंसने से अमरोहा-बुलंदशहर का संपर्क टूट गया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि हसनपुर तहसील क्षेत्र में गंगा नदी के तेज जल प्रवाह से गंगानगर गांव के समीप बुलंदशहर की स्याना तहसील क्षेत्र के गांव भगवानपुर को जोड़ने वाले पुल की एप्रोच सड़क बह जाने से मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया और इसके चलते बुलंदशहर जिले से संपर्क टूट गया है। शनिवार देर रात करीब 10 मीटर लंबी सड़क पूरी तरह से कटकर पुल से अलग हो गई है।

उल्लेखनीय है कि पहाड़ों में भारी बरसात से लबालब जलाशयों से लगातार पानी छोड़े जाने से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया। ग्रामीणों ने बताया है कि गंगा नगर पुल के पास करीब दो महीने से कटान चल रहा था। गंगा के कटान से पुल की एप्रोच सड़क बहने की सूचना पर आनन फानन में बाढ़ खंड विभाग के अधिकारी लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गए,गनीमत रही कि अवैध खनन मे लगे जेसीबी वाहनों के वहां मौजूद रहने से मरम्मत कार्य समय रहते शुरू कर दिया गया।

जलस्तर बढ़ने की सूचना पर अमरोहा तथा बुलंदशहर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए पुल से पहले बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन पूरी तरह रोक दिया है। संबंधित अधिकारियों ने तहसील हसनपुर के विकास खण्ड गंगेश्वरी के ग्राम पंचायत जयतौली में बुलंदशहर हसनपुर मार्ग को अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड तथा पीडब्ल्यूडी विभाग को शीघ्र ही मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं साथ ही गंगा नदी क्षेत्र के सभी तटीय इलाकों का भ्रमण करने, कंकरीट सीमेंट से निर्मित डाउनस्ट्रीम व अपस्ट्रीम में विंग वाल मजबूती से तैयार किया जाये, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बन सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com