अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंची अमृत भारत ट्रेन, CM योगी ने रैली ग्राउंड का जायजा लिया
हाइलाइट्स :
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे
PM मोदी के दौरे के चलते CM योगी ने रैली ग्राउंड का जायजा लिया
अमृत भारत ट्रेन को कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे
अयोध्या, भारत। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कल होने वाले प्राेग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएगे और पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी इंडी दिखाएंगे। ऐसे में आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे, साथ ही रैली ग्राउंड का जायजा लिया।
अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली ग्राउंड का जायजा लिया। तो वहीं, अमृत भारत ट्रेन अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पहुंच गई है, जिसे कल 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी इंडी दिखाने अयाेध्या आ रहे है। इससे पहले आज सुरक्षा कर्मियों ने शुक्रवार को रिहर्सल किया। प्रधानमंत्री का फ्लीट अयोध्या एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से निकला, जो हाईवे होते हुए धर्मपथ और रामपथ के रास्ते टेढ़ी बाजार होकर अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम :
एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, यहां भारी सुरक्षा बल तैनात है। राम नगरी में सुरक्षा को लेकर ड्रोन के जरिए परखी चौकसी। कल प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ड्रोन उड़ाकर रिहर्सल किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।