देश-दुनिया की इन जानी-मानी हस्तियों ने किया नूपुर शर्मा का बचाव
देश-दुनिया की इन जानी-मानी हस्तियों ने किया नूपुर शर्मा का बचावSocial Media

विरोध प्रदर्शन के बीच नूपुर शर्मा के बचाव में उतरी ये दिग्गज हस्तियां

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा के विरोध के बीच अब कई लोग उनके समर्थन में भी उतर आए हैं। कई जानी-मानी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए नूपुर शर्मा का समर्थन किया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा के विरोध के बीच अब कई लोग उनके समर्थन में भी उतर आए हैं। हाल ही में उत्तरप्रदेश, गुजरात और नेपाल में भी लोगों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में रैलियां निकाली। साथ ही देश-दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए नूपुर शर्मा का समर्थन किया है।

वेंकटेश प्रसाद :

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘नुपुर शर्मा के पुतले को कर्नाटक में लटकाया गया। यकीन नहीं होता कि यह 21वीं सदी का भारत है। मैं सबसे अपील करता हूं कि राजनीति को एक तरफ कर दीजिए और अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कीजिए। यह कुछ ज्यादा हो गया है।‘ साथ ही वेंकटेश ने यह भी कहा कि, "मैंने कोई ऐसा देश नहीं देखा है जहां बहुसंख्यक आबादी इतनी डरी हुई हो।"

गर्ट वाइल्डर्स :

नीदरलैंड के सांसद गर्ट वाइल्डर्स ने भी नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट कर भारतीयों से नूपुर शर्मा के बयान का बचाव करने और उनके बयान पर गर्व करने की बात कही।

तारिक फतेह :

पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह ने नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए कहा है कि, "लोग हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं। कोई इस बारे में बात नहीं करता, लेकिन नूपुर ने जो कहा तो उस पर बवाल हो गया।"

तथागत रॉय :

त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी नेता तथागत रॉय ने भी नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए उनके भाजपा से निलंबन पर दुःख जाहिर किया है।

कंगना रनौत :

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने नूपुर शर्मा के समर्थन में लिखा है कि, "मैं देख रही हूं हर दिन उन्हें धमकियां मिल रही हैं। वो लोग रोज हिंदू देवताओं को अपमानित करते हैं। हम कोर्ट जाते हैं। कृपया डॉन बनने की जरूरत नहीं है। ये अफगानिस्तान नहीं है।"

कंगना रनौत ने नूपुर शर्मा के समर्थन में लिखा
कंगना रनौत ने नूपुर शर्मा के समर्थन में लिखाSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com