अमेठी : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ , दो आरोपी गिरफ्तार
अमेठी : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ , दो आरोपी गिरफ्तारSocial Media

अमेठी : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ , दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पुलिस ने 10 अवैध असलहे व भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं।
Published on

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पुलिस ने 10 अवैध असलहे व भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार एक युवक द्वारा फेसबुक पर असलहा के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसको पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की तो पाया कि जिस युवक का सोशल मीडिया पर असलहा के साथ फोटो वायरल हो रहा था उसके तार असला फैक्ट्री तक जुड़े हुए है। इस सूचना पर पुलिस गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गई। चेकिंग के दौरान शिव रतन गंज थाना क्षेत्र के इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प सरैया सुल्तानपुर मोड़ के पास खण्डहर मकान के अन्दर अवैध शस्त्र बनाते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार किये। जिनकी पहचान कुलदीप तिवारी पुत्र गिरधारी तिवारी जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी वा जिब्राइल पुत्र कासिम कामापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के रूप में हुई। ये लोग अवैध असलहा बनाकर उसकी तस्करी करते थे, जिससे इनको मोटी रकम मिलती थी। पकड़े गए लोगों के पास से 10 अवैध तमंचे व 10 गोलियां व असलहा बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद हुए है।

वहीं पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी ने बताया कि एसओजी के माध्यम से यह खुलासा किया गया है कि पुलिस कई दिनों से असलहा बनाने वाली फैक्ट्री के पीछे लगी हुई थी पुलिस को जैसे ही सुराग हाथ लगा वैसे पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही इन आरोपियों का इतिहास भी कम नहीं है इनके खिलाफ आस -पास के जनपद सहित कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साहवर्धन के लिए पच्चीस हजार पुरस्कार देने की बात कही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com