इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस महामारी को झेल रहा है। रोजाना कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ते जा रहें हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है। यूपी में अब 30 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पहले कॉलेज व स्कूल 16 जनवरी तक बंद किए गए थे, जिसके बाद कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद रखनें के आदेश दिए गए थे।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा शनिवार को आदेश जारी कर दिया है। शासन की तरफ से शनिवार को 30 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज को बंद करने को लेकर एक आदेश जारी किया गया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी पत्र में 23 जनवरी तक का पूर्व में जारी अवकाश को आगामी एक सप्ताह के लिए और बढ़ा कर 30 जनवरी करने की जानकारी शेयर की गई है। आदेश के अनुसार, राज्य के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई यथावत जारी रहेगी।
शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिए हुई बैठक के दौरान सभी जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर हालात का जायजा लेते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया। बता दें, यूपी में तीसरी लहर के चलते कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
सेमेस्टर परीक्षाएं हुईं स्थगित:
वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो के बीच, लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले ही 15 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। सभी छात्र-छात्राएं अपने एग्जाम की नई डेट्स आने का इंतजार कर रहें हैं। वहीं, यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी फैसला किया गया है। यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं राज्य विधानसभा चुनाव के बाद शुरू की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।