UP Budget से पहले अखिलेश यादव ने कसा योगी सरकार पर तंज
UP Budget से पहले अखिलेश यादव ने कसा योगी सरकार पर तंजSocial Media

UP Budget से पहले अखिलेश यादव ने कसा योगी सरकार पर तंज, ट्वीट कर कही यह बात

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज बुधवार को विधानसभा में पेश करेगी। इस पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है।
Published on

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज बुधवार को विधानसभा में पेश करेगी। बजट पेश होने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सिंगर नेहा सिंह राठौर के गाने की स्टाइल में तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, गरीबों पर बुलडोजर चलाने वाली और मीडिया को डराने वाली सरकार की इस कार्यवाही की तस्‍वीरें पूरी दुनिया के सामने आ रही हैं, ऐसे में कोई निवेशक इस राज्य में निवेश करने के लिये नहीं आयेगा।

अखिलेश यादव ने कही यह बात:

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "यूपी में का बा… यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा… यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा… यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा… यूपी में कारोबार का बंटाधार बा… यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा… यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा… यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा… यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा…"

यूपी बजट 2023 पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, "1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का जो सपना इन्होंने दिखाया है तो मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जी विपक्ष और जनता को बताएंगे कि उन्होंने 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं।"

उन्होंने कहा कि, "हर बजट ऐतिहासिक बोला जाता है लेकिन सच्चाई ये है कि अभी तक जो 6 बजट आए हैं, उसमें नहीं लगता कि किसान, युवा या बेरोजगारी के लिए कोई बड़े फैसले लिए हो। अगर बड़े फैसले लिए होते तो आज यूपी की अर्थव्यवस्था न जाने कहां पहुंच गई होती।"

इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "विकास के लिए बजट से अधिक दूरदृष्टि और इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है, जिसका अभाव भाजपाई राजनीति में हमेशा से रहा है, इसीलिए उप्र के कई विभाग बीते साल के आबंटित बजट का आधा भी खर्च नहीं कर पाये।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com