UP विधानसभा के शीतकालीन सत्र में काले वस्त्र पहने विपक्ष के विधायक- अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला
हाइलाइट्स :
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर अखिलेश यादव का बयान
शीतकालीन सत्र में विपक्ष के विधायक काले वस्त्र पहने दिखे
हम लोकतंत्र की मर्यादा में रहकर अपने सवाल उठाएंगे: अखिलेश यादव
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज मंगलवार से शुरुआत हाे रही है। इस दौरान विपक्ष पार्टी के विधायक काले वस्त्र पहने देखे गए है। इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की बयान सामने आया है।
लोकतंत्र की मर्यादा में रहकर सवाल उठाएंगे :
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि, "ये सरकार और नई नियमावली का विरोध है। लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं। जनता ने हमें चुनकर भेजा है। सरकार नहीं चाहती कि, हम सरकार के सामने जनता के सवाल उठाएं इसीलिए नए नियम ला रहे हैं। हम लोकतंत्र की मर्यादा में रहकर अपने सवाल उठाएंगे।"
जनता के सवालों से सरकार भागना चाहती है :
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए आगे यह भी कहा है कि, "जनता के सवालों से सरकार भागना चाहती है इसीलिए इस सत्र का समय बहुत कम रखा गया है।"
बता दें कि, आज से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र चार दिनों तक चलने वाला है और इस सत्र के दौरान विपक्ष जातीय जनगणना, महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। तो वहीं, कल बुधवार को यूपी की याेगी सरकार की तरफ सेअनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।