अखिलेश यादव ने नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया
अखिलेश यादव ने नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन कियाRaj Express

वाराणसी में अखिलेश यादव ने नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया

उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद चोलापुर में 12 दिवसीय बिरहा दंगल में सम्मिलित हुए।
Published on

हाइलाइट्स :

  • समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया

  • अखिलेश यादव ने कहा, सरकार को कम से कम 5000 करोड़ का बजट रखना चाहिए, सरकार क्यों पीछे भाग रही है

  • आप बीजेपी की सरकार को हटाओ अग्निवीर की व्यवस्था को भी हटाने का हम लोग काम करेंगे: अखिलेश यादव

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में आज साेमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद चोलापुर में 12 दिवसीय बिरहा दंगल में सम्मिलित हुए।

नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन के मौके पर अखिलेश यादव ने कहा, "जो बराबरी की बात करें, सबको साथ लाने का काम करें, सबके बीच में भेदभाव खत्म करने की बात करें वही असली सबका साथ है। सबका साथ तभी है जब आप इक्वल हो। हम लोग निराश नहीं है, राजनीति में लोकतंत्र में इस तरह के परिणाम आते हैं। राजनीति में ऐसे परिणाम आते हैं और कोई भी पॉलीटिकल पार्टी हो उसको स्वीकार करेगी।"

दिल्ली वाले लोग चुनाव में आने वाले हैं क्या किसान की आय दोगुनी हो गई? नौकरी रोजगार मिल गया? मुझे उम्मीद है देश का नौजवान यह नारा देगा कि घर-घर बेरोजगार, कब मिलेगा रोजगार। मैंने सप्लीमेंट्री बजट पर कहा कि सरकार को कम से कम 5000 करोड़ का बजट रखना चाहिए, सरकार क्यों पीछे भाग रही है। हमारे 46 में 56 वाले मुख्यमंत्री जी कह रहे थे कि जो गोरखपुर लिंक है वह केवल 3000 करोड़ की बनी है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, आप बीजेपी की सरकार को हटाओ अग्निवीर की व्यवस्था को भी हटाने का हम लोग काम करेंगे। यह आधी अधूरी नौकरियां जो 4 साल की दी जा रही है इससे हमारे देश की सुरक्षा नहीं हो सकती। सुरक्षा तभी मिलेगी जब अग्निवीर जैसी व्यवस्था खत्म होगी। बीजेपी वालों ने भारत माता की जय बोल-बोल करके अग्निवीर व्यवस्था लागू कर दी। चाहे हम इसको सबसे पुरानी नगरी कहें, चाहे हम इसको अपने धर्म की सबसे प्राचीन जगह कहें, इस बनारस में हम आपसे अपील करते हैं कि आने वाले समय में जो लोकतंत्र, संविधान को खतरा है उसको बचाने के लिए समाजवादी आंदोलन की आप लोग मदद करने का काम करना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com