UP Budget Session: बजट से पहले अखिलेश यादव का सवाल- UP की भाजपा सरकार आँकड़ों में न उलझाए, सीधी बात ये बताए...

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का… सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है।
UP Budget Session: बजट से पहले अखिलेश यादव का सवाल
UP Budget Session: बजट से पहले अखिलेश यादव का सवालRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • उत्‍तर प्रदेश में आज 5 फरवरी 2024 को बजट पेश होगा

  • बजट से पहले अखिलेश यादव ने UP की भाजपा सरकार पर साधा निशाना

  • अखिलेश यादव ने भाजपा से पूछे 13 सवाल

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ सरकार द्वारा सोमवार, 5 फरवरी 2024 को बजट पेश होगा। बजट से पहले आज सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को जमकर घेरो और 13 सवाल पूछे हैं। इस दौरान उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी पर झूठा होने का आरोप लगाया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का… सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है। दरअसल भाजपा की नीति आम जनता विरोधी है, वो 10% सम्पन्न लोगों के लिए 90% बजट रखती है और 90% ज़रूरतमंद जनता के लिए केवल नाममात्र का 10% बजट।

आगे उन्‍होंने कहा- उप्र की भाजपा सरकार आँकड़ों में न उलझाए, सीधी बात ये बताए-

- इस बजट से महंगाई से कितनी राहत मिलेग

- ⁠कितने युवाओं को रोज़गार मिलेगा

- ⁠सही में अपराध और भ्रष्टाचार कम करने के उपायों पर कितना खर्च किया जाएगा

- ⁠मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे काम-कारोबार और दुकानदारी को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रावधान है

- ⁠किसान की बोरी की चोरी रुकेगी या नहीं, फ़सल का सही दाम व किसानों की आय दुगुनी होगी या नहीं

- ⁠मज़दूर-श्रमिक को मेहनत की सही क़ीमत मिलेगी या नहीं

- ⁠महिलाओं को बेख़ौफ़ घर से निकलने की आज़ादी देने के लिए अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जगह

-जगह सीसीटीवी लगेंगे या नहीं

- ⁠कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी या नहीं

- ⁠अच्छी दवाई, पढ़ाई लिए कितना आबंटन है

- ⁠पानी घर पहुँचाने और शौचालयों को सुचारू रूप से चलाने की योजना के लिए दिखावटी प्रावधान कितना है

- ⁠और हाँ गोरखपुर में बरसात में नाव चलाने व गोरखपुरवासियों को तैरने का मुफ़्त प्रशिक्षण देने के लिए कितना प्रावधान किया गया है - बिजली के नये प्लांटों के लिए कितना बजट है

- ⁠नई सड़कें तो छोड़िए, बस इतना और बता दें कि सड़कों के गड्ढे भरने का बजट में कोई प्रावधान है या नहीं…???

(झूठे दावों के दिखावटी प्रचार के लिए आपकी भाजपा सरकार ने कितना प्रावधान है कृपया इसकी मोटी फाइल अलग से जनता के सामने रखें)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com