शिवपाल के तंज पर पहली बार अखिलेश ने दिया जवाब
शिवपाल के तंज पर पहली बार अखिलेश ने दिया जवाबSocial Media

शिवपाल के तंज पर पहली बार अखिलेश ने दिया जवाब

शिवपाल ने शुक्रवार को अखिलेश यादव का नाम लिये बगैर उनकी तुलना द्वापर युग में राक्षसराज कंस से की तो अखिलेश ने भी दुर्योधन का जिक्र कर चाचा शिवपाल पर निशाना साधा।
Published on

इटावा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिये बगैर उनकी तुलना द्वापर युग में राक्षसराज कंस से की तो अखिलेश ने भी दुर्योधन का जिक्र कर चाचा शिवपाल पर निशाना साधा। दरअसल, शिवपाल का जन्माष्टमी के मौके पर यदुवंशियों के नाम एक पत्र उनके लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से जारी किया गया जिसमें उन्होने अखिलेश का नाम लिये बगैर भगवान श्रीकृष्ण के मामा कंस का पिता के प्रति अत्याचार का जिक्र किया गया, वहीं अखिलेश ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सभा को संबोधित करते हुए दुर्याेधन का जिक्र कर परोक्ष रूप से शिवपाल पर निशाना साधा।

शिवपाल इससे पहले भी कई बार महाभारत और रामायण के किस्से बता कर अखिलेश पर निशाना साध चुके है, लेकिन पहली बार अखिलेश ने पलटवार करते हुए शिवपाल पर निशाना साधा है। अखिलेश की ओर से दुर्याेधन नाम का जिक्र करके रखी गई बात को शिवपाल के लिये जवाब माना जा रहा है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रसपा अध्यक्ष ने यदुवंशियों को जसवंतनगर विधायक के पैड पर बधाई संदेश जारी किया जिसमें उन्होने भगवद्गीता का उल्लेख करते हुये कहा '' समाज में जब भी कोई कंस अपने (पूज्य) पिता को छल बल से अपमानित कर पद से हटाकर अनधिकृत आधिपत्य स्थापित करता है तो धर्म की रक्षा के लिए माँ यशोदा के लाल ग्वालों के सखा योगेश्वर श्रीकृष्ण अवतार लेते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com