उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वायु गुणवत्ता में आई गिरावट
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वायु गुणवत्ता में आई गिरावटRE

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वायु गुणवत्ता में आई गिरावट, शहर में देखी गई धूंध

अलीगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में गिरावट दर्ज़ की गई है। सुबह शहर में धूंध की देखी गई। अलीगढ़ के अलावा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वायु गुणवत्ता में आई गिरावट।

  • दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

  • सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि, "प्रदूषण के कारण सांस संबंधित बीमारियों से ग्रसित लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश। अलीगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में गिरावट दर्ज़ की गई है। सुबह शहर में धूंध की देखी गई। अलीगढ़ के अलावा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सुबह से ही धुंध छाई हुई है, जिसके चलते विजिबिलिटी कम हो गई है।

सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, "प्रदूषण के कारण सांस संबंधित बीमारियों से ग्रसित लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। सुबह और देर शाम के समय में लोगों को घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।" वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को प्रभावित क्षेत्रों में पर्यावरणीय आपातकाल घोषित करने के लिए पत्र लिखा है। सिंह ने शुक्रवार को मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को लिखे अपने पत्र में कहा, "मैं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और पूरे एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के स्तर में खतरनाक वृद्धि के संबंध में नोएडा के एक बेहद चिंतित निवासी के रूप में आपको लिख रहा हूं।"

बता दें कि, प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर की हवाओं में जहर घुल गया है। जहरीली हवा के कारण सांस लेना दूभर हो गया है। दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद में भी हालात बेहद गंभीर हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है। नोएडा में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है। गाजियाबाद के लोनी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 467 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज़ की गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com