20 फीट लंबा रामपुरी चाकू आठ माह में हुआ तैयार, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र
उत्तरप्रदेश, भारत। यूपी के रामपुर जिले के जौहर चौक पर 20 फीट लंबा चाकू लगाया गया। ये लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रामपुर से नैनीताल जाते वक्त आपको ऐसा चाकू देखने को मिलेगा। डीएम ने कहा कि रामपुर का पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है। रामपुर में लोग घूमने आएं, इसके लिए हम यहां के उत्पादों के कारीगरों को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं।
रामपुरी चाकू को फिर पहचान दिलाने के लिए सरकार ने उठया कदम :
उत्तर प्रदेश के रामपुर की नवाबी किले व रजा लाइब्रेरी से पहचान है तो चाकू से भी इस शहर को जाना जाता है। नवाबी दौर से ही रामपुर में चाकू बाजार मौजूद है। समय के साथ इसकी लोकप्रियता कम होने लगी थी। इसकी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए सरकार ने जरूरी कदम उठाये हैं। इसके लिए उत्तरप्रदेश की सरकार ने 'रामपुर विकास प्राधिकरण' की सहायता से एक 20 फीट लंबा और तीन फीट चौड़े चाकू को तैयार करवाया हैं। जो लोगो के आकर्षण का केंद्र बना है।
गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की तैयारी :
यह अब तक का सबसे बड़ा चाकू होने का दावा किया जा रहा है। फरवरी में इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसी के साथ जौहर चौक का नाम बदलकर चाकू चौक किया जाएगा। इसे एशिया बुक आफ रिकार्ड में शामिल करने के लिए टीम ने सर्वे कर लिया है। गिनीज बुक में भी दर्ज कराने को प्रयास किया जा रहा है।
साढ़े आठ क्विंटल रामपुरी चाकू के कारीगर अफसान :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ चाकू कारोबार को बढ़ावा देने पर जोर देते रहे हैं। चौक के सुंदरीकरण पर 50.57 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 4.27 लाख रुपए की मास्क लाइट भी लगाई जा रही हैं। इसे शहर के आर्टिज्म स्टूडियो के अफसान रजा खान ने तैयार किया है। चाकू तैयार करने वाले अफसान रजा खान ने बताया कि इसे बनाने में करीब आठ माह का समय लगा है। बता दें, यह रामपुरी चाकू 20 फीट लंबा और तीन फीट चौड़े चाकू हैं। इसको मिक्स मेटल से तैयार किया गया है। इसमें पीतल, स्टील और लोहा शामिल है। इसका वजन साढ़े आठ क्विंटल है।
रामपुरी चाकू के बारे में DM रविंदर कुमार मंदार ने बता, "रामपुर का पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है। रामपुर में लोग घूमने आएं, हम यहां के उत्पादों के कारीगरों को प्रोतसाहित करने का प्रयास कर रहे हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।