UPTET Exam 2021 : पेपर लीक होने के बाद अब अगले साल हो सकती है परीक्षा
UP TET Exam 2021 : जैसा की सभी जानते हैं टीचर के पदों पर स्थान प्राप्त करने के लिए पहले UP TET की परीक्षा देना पड़ती है। इन्हीं के आधार पर कई पदों की भर्तियां होती हैं। वहीं, अब इस साल की UP TET (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test ) 2021 की परीक्षा अब दोबारा अगले साल होने जा रही है क्योंकि, UP TET का पेपर लीक हो गया था। तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, पेपर लीक होने के एक महीने के अंदर दोबारा आयोजित की जाएगी। वहीं, अब इन परीक्षाओं की नई तारीख यह हो सकती है।
UPTET परीक्षा का आयोजन :
दरअसल, पेपर लिख होने के बाद एक महीने के अंदर परीक्षा होने की बात सामने आई थी, लेकिन CTET की परीक्षा भी इसी महीने होने की चलते अब UPTET की परीक्षा इस साल आयोजित न करते हुए अगले साल जनवरी के चौथे हफ्ते में आयोजित करने की खबर है। बता दें, इस मामले में परीक्षा नियामक अधिकारी ने योगी सरकार को प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में UPTET परीक्षा को आयोजित कराने के लिए 23 जनवरी 2022 का प्रस्ताव पास करने की मांग की गई है। 23 जनवरी 2022 को रविवार होने के चलए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, योगी सरकार इस प्रस्ताव को पास कर देगी। यदि यह पस्ताव पास हो जाता है तो इन परीक्षाओं का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा।
कार्रवाई करने का आश्वासन :
बताते चलें, पहले UPTET 2021 की परीक्षा 28 नवंबर को होनी थी, लेकिन परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया था। जिसके चलते सरकार को यह परीक्षा रद्द करनी पड़ी और फिरसे परीक्षा होने की बात कही गई। गौरतलब है कि, 28 नवंबर को अभ्यर्थी परीक्षा देने परीक्षा केंद्र भी पहुंचे थे, लेकिन उससे पहले पेपर लीक होकर WhatsApp ग्रुप्स पर वायरल हो चुका था। हालांकि, पेपर लीक करने वालो के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।
23 लोग को गिरफ्तार :
पेपर लीक होने के बाद से ही इस मामले की जाँच जारी है और पुलिस को कुछ हद तक सफलता भी मिली है। क्योंकि, इस मामले में दोषी पाए गए 23 लोगों को UP पुलिस ने मथुरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद जैसे कई अन्य शहरों से गिरफ्तार किया है, लेकिन अब तक जाँच जारी ही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।