UPSSSC PET 2021 Result : देश पिछले साल से ही कोरोना महामारी जैसी बहुत बड़ी समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में देश में पिछले कुछ समय में बहुत से ऐसे जरूरी कामों को भी रोक दिया गया, जिनका रुकना पिछले कई सालों में बहुत ही मुश्किल ही था। इन्हीं में विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा भी शामिल है। हालांकि, अब देश के माहौल में पहले की तुलना में सुधार आचुका है क्योंकि, अब मामलों में काफी गिरवाट दर्ज की जा रही है। इसी बीच देशभर में 'उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 यानि UP PET 2021परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके परिणाम आज गुरुवार को घोषित कर दिए गए हैं।
UPSSSC परीक्षा के परिणाम :
दरअसल, 'उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा गुरुवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 (UP PET 2021) की परीक्षा के परिणाम आज, 28 अक्टूबर 2021 को घोषित कर दिए गए हैं। आयोग ने UP PET 2021 परीक्षा के परिणाम घोषित करते हुए परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक को भी जारी कर दिया है। यदि आप परिणाम देखना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। बता दें, UPSSSC द्वारा 24 अगस्त 2021 को UP PET 2021 परीक्षा आयोजित की गयी थी। जिसमें कई उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग ने अनौपचारिक ‘आंसर की’ 31 अगस्त को जारी की थी। इसके बाद, उम्मीदवारों की आपत्तियों की समीक्षा के संशोधित ‘आंसर की’ 5 अक्टूबर 2021 को जारी की गयी थी।
UPSSSC PET 2021 रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें यह स्टेप :
यूपी पीईटी 2021 परीक्षा का रिजल्ट और स्कोर कार्ड देखने के लिए उमीदवार को निम्लिखित स्टेप्स फॉलो करना होंगी।
स्टेप 1 वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये नोटिस सेक्शन में UPSSSC PET 2021 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2 उम्मीदवार नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर, आदि भरकर सबमिट करें।
स्टेप 3 उम्मीदवार अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी ले सकते है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।