UPSC Result : देश पिछले साल से ही कोरोना महामारी जैसी बहुत बड़ी समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में देश में पिछले कुछ समय में बहुत से ऐसे जरूरी कामों को भी रोक दिया गया, जिनका रुकना पिछले कई सालों में बहुत ही मुश्किल ही था। इन्हीं में विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा भी शामिल है, लेकिन इतनी मुश्किलों के बावजूद भी देशभर में 'अखिल संघ लोक सेवा आयोग' (UPSC) की परीक्षा का आयोजन किया गया। वहीं, अब शुक्रवार को UPSC की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी।
UPSC की परीक्षा के परिणाम :
दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा शुक्रवार 24 सितंबर 2021 को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए अंतिम परिणाम (UPSC Civil Services result Main 2020) जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में 761 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। बता दें, सिविल सर्विसेज मेन एग्जाम 2020 में टॉप करने वालों में पहला स्थान शुभम कुमार ने प्राप्त किया है। जबकि दूसरे स्थान पर रही जागृति अवस्थी और तीसरा स्थान अंकिता जैन ने हासिल किया है। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले कुल 761 विद्यार्थी रहे। टॉप करने वाले 25 उम्मीदवारों की लिस्ट में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं। जबकि, इस परीक्षा में रिकमंडेड उम्मीदवारों में बेंचमार्क दिव्यांगता वाले 25 व्यक्ति भी शामिल हैं।
टॉपर शुभम कुमार आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) हैं।
ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली जागृति अवस्थी MANIT भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में स्नातक हैं।
प्रधानमंत्री ने दी बधाई :
बताते चलें, UPSC की परीक्षा के तहत जनवरी 2021 में सिविल सेवा परीक्षा की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी जबकि अगस्त-सितंबर 2021 में पर्सनालिटी टेस्ट का आयोजन किया गया था। इसके बाद 24 सिंतबर 2021 को इसके परिणाम घोषित किए गए हैं। जिन्हें उम्मीदवार upsc.gov.in या upsconline.nic.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
UPSC सिविल सेवा परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वालों को बधाई। सार्वजनिक सेवा में एक रोमांचक और संतोषजनक करियर की प्रतीक्षा है। जिन लोगों ने परीक्षा पास कर ली है, वे हमारे देश की यात्रा के एक महत्वपूर्ण दौर में महत्वपूर्ण प्रशासनिक भूमिका निभाएंगे।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
उन युवा मित्रों से, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास नहीं की, मैं कहना चाहूंगा- आप बहुत प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। अभी और प्रयास की प्रतीक्षा है। साथ ही, भारत विविध अवसरों से भरा हुआ है जिन्हें तलाशने की प्रतीक्षा है। आप जो कुछ भी करने का निर्णय लेते हैं उसमें शुभकामनाएँ।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।