दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर हंगामा, धारा 144 लागू
दिल्ली, भारत। गुजरात के 2002 दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का विवाद जेएनयू व जामिया के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी तक पहुंच गया है, यहां कुछ छात्रों ने हंगामा किया।
धारा 144 लागू व छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया :
दरअसल, दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित अंबेडकर यूनिवर्सिटी से आज शुक्रवार को डॉक्यूमेंट्री के स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा हुआ। इस दौरान जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर नॉर्थ ब्लॉक के डीसीपी मौके पर रवाना हो गये। कोई विवाद न हो, जिसके चलते आटर्स फैकल्टी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय में कला संकाय के बाहर प्रदर्शन कर रहे NSUI के छात्रों और सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। NSUI-KSU द्वारा फैकल्टी में पीएम मोदी पर आधारित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के आह्वान के मद्देनजर वहां CrPC की धारा 144 लगाई गई है।
जो चीज़ सार्वजनिक व्यवस्था और शांति व्यवस्था को खराब करती है वहां हमें निवारक कार्रवाई करनी पड़ती है। ये सिर्फ निवारक कार्रवाई है।
रश्मि शर्मा, ADCP उत्तर दिल्ली
क्यों हो रहा है विवाद :
सबसे पहले तो यह बता दें कि, जिस डॉक्यूमेंट्री पर विवाद का माहौल बना हुआ है, वह डॉक्यूमेंट्री बीबीसी द्वारा गुजरात के 2002 दंगों पर बनाई गई थी। हालांकि, अब केंद्र सरकार की ओर से बीबीसी की इस डॉक्युमेंट्री पर बैन लगा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी बवाल मचा हुआ है, क्योंकि बड़ी संख्या में छात्र बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। तो वहीं, 24 जनवरी को पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के बाद इसके पूरे देश के विश्वविद्यालयों में इसके स्क्रीनिंग की बात कही थी। इसी को देखते हुए एहतियात के तौर पर डीयू की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में पत्र लिखा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।