BBC डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग पर हंगामा
BBC डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग पर हंगामा Social Media

BBC डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग पर हंगामा- जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर सुरक्षा कड़ी, हिरासत में 3 छात्र

दिल्‍ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हंगामा जैसे महाैल को देखते हुए विश्वविद्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।दिल्ली पुलिस ने 3 छात्रों को हिरासत में लिया।
Published on

दिल्‍ली, भारत। देशभर में किसी न किसी मुद्दे पर हंमामा और बवाल होता रहता है। इस दौरान अब ताजा मामला बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का है, जिसको लेकर दिल्‍ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हंगामा मचा हुआ है। ऐसे में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर आज बुधवार को सुरक्षा कड़ी की गई है।

3 छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया :

बताया जा रहा है कि, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के गेट पर हंगामे जैसा माहौल देखा जा रहा है, गेट बंद होने के चलते छात्रों की भारी भीड़ जमा हो गई है। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर जामिया गेट नम्बर 7 के पास अतिरिक्त पुलिस बल और पैरा मिलिट्री फोर्स बढ़ा दी गई है। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) भी तैनात है, साथ ही ड्रोन से नजर रखी जा रही है। तो वहीं, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में BBC डॉक्यूमेंट्री ‘द मोदी क्वेश्चन’ की स्क्रीनिंग का ऐलान करने माहौल खराब करने के प्रयास के आरोप में 3 छात्रों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में भी लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों को यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर की शिकायत पर अरेस्ट किया गया है।

क्‍या है मामला :

दरअसल, वाम समर्थित छात्र संगठन ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (SFI) ने बुधवार को घोषणा की कि, ''वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बने बीबीसी के विवादित वृत्तचित्र को शाम छह बजे जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में दिखाएगा।'' इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह कहा गया कि, ''वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है और ‘हम ऐसा नहीं होने देंगे’।''

तो वहीं, जामिया के एक अधिकारी के हवाले से पता चला है कि, ‘उन्होंने स्क्रीनिंग के लिए अनुमति नहीं मांगी और हम स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे। अगर छात्र नियम से परे जाकर कुछ करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी मंगलवार को वृत्तचित्र का प्रदर्शन आयोजित किया गया था, जिसमें छात्रों ने दावा किया कि इस दौरान बिजली आपूर्ति और इंटरनेट रोक दिया गया तथा उन पर पथराव किया गया।

JNU में छात्रों पर पथराव :

बता दें कि, इससे पहले मंगलवार देर रात को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में BBC की इस प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री को देख रहे छात्रों पर पथराव हुआ। पथराव की यह घटना किसने की, यह पता नहीं चला है, क्‍योंकि, अंधेरे का फायदा उठाकर पथराव करने वाले फरार हो गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com