UP Board 12th Exam 2021: पूरी दुनिया अब भी कोरोना वायरस का कहर झेल रही है। जिसका बुरा असर भारत में काफी हद तक देखने को मिला है। इसी के चलते भारत में बहुत सी गतिविधियां रोकनी पड़ीं, बहुत से कार्य अधूरे रह गए। इनमें बच्चों की परीक्षाएं भी शामिल थीं। जहां, पिछले साल लगभग सभी राज्यों की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अधूरी रह गई थीं, अधूरे एक्साम्स में ही परिणाम घोषित करने पड़े थे, वहीं, इस साल कोरोना के चलते ही राज्य की सरकारें बिना परीक्षा के ही परिणाम घोषित किए। वहीं, अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 10वीं और 12वीं की अंक सुधार परीक्षा की समय सारणी जारी की है।
सुधार परीक्षा की समय सारणी :
दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP बोर्ड) ने आज गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं के ऐसे विद्यार्थियों के लिए अंक सुधार परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है, जो अपनी परीक्षा फल से सहमत नहीं है। ऐसे छात्र फिरसे परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए यह परीक्षा 18 सितंबर से 6 अक्तूबर तक UP बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। हालांकि, यह परीक्षा सवा दो घंटे में खत्म कर दी जाएगी। कोरोना प्रोटोकॉल और नियमों को मद्देनजर रखते हुए यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
पहली शिफ्ट - सुबह 8 बजे से 10.15 बजे तक
दूसरी शिफ्टों - दोपहर 2 बजे से 4.15 बजे तक
परीक्षा के लिए आवेदन :
बताते चलें, इन परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी को पहले आवेदन करना होगा। जो, वह UP बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर करना होगा साथ ही वहां से विद्यार्थी टाइम टेबल भी डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, इन अंक सुधार परीक्षाओं के लिए 10वीं और 12वीं के लगभग 79,286 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इसमें से 37,931 आवेदन कक्षा दसवीं और 41,355 आवेदन 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के हैं। इन परीक्षार्थियों के लिए लखनऊ में CCTV कैमरे की निगरानी में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस मामले में जानकारी देने के लिए UP बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें बताया गया है कि,
परीक्षा में कोई भी आश्वासन नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिया जाएगा।
दिव्यांग तथा दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु निर्धारित अवधि के अतिरिक्त 20 मिनट प्रति घंटे के हिसाब से दिए जाएंगे।
अंक सुधार परीक्षा केवल लिखित परीक्षा के लिए होगी।
प्रयोगात्मक परीक्षा में पहले मिले अंकों को ही अंतिम माना जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।