UP Board 10th Exam 2021: पूरी दुनिया कोरोना वायरस का कहर झेल रही है। जिसका बुरा असर भारत में भी देखने को मिला है। जिसके चलते भारत में बहुत सी गतिविधियां रुक गईं, बहुत से कार्य अधूरे रह गए। इनमें बच्चों की परीक्षाएं भी शामिल हैं। जहां, पिछले साल लगभग सभी राज्यों की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अधूरी रह गई थीं, अधूरे एक्साम्स में ही परिणाम घोषित करने पड़े थे, वहीं, इस साल कोरोना के चलते ही राज्य की सरकारें बिना परीक्षा के ही परिणाम घोषित करने पर मजबूर हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) जल्द ही बड़ा ऐलान करने वाली हैं।
UP बोर्ड का फैसला :
दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है। जी हां, UP बोर्ड ने राज्य में लागू लॉकडाउन के चलते ये परीक्षाएं रद्द करने का फैसला कर लिया है। अब UP बोर्ड 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लिए बिना ही बच्चों को पास करने पर विचार कर रही है। इतना ही नहीं जल्द ही UP बोर्ड की तरफ से सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करनी घोषणा की जाएगी। यानी इस साल 2020-21 में हाई स्कूल में पढ़ रहे 29.94 लाख छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के ही कक्षा ग्यारहवीं में प्रमोट कर दिया जाएगा।
9वीं कक्षा के आधार पर घोषित होंगे परिणाम :
बताते चलें, माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा फैसला लिया गया है कि, इन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट उनके नौवीं कक्षा के परिणाम के आधार पर किया जाएगा। बोर्ड द्वारा विद्यालयों को 24 मई तक विद्यार्थियों के नौवीं कक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। UP बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा के अंतिम परिणाम तैयार करने की योजना का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।
इतिहास में पहली बार होगा ऐसा :
बताते चलें, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) के 100 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब कक्षा 10वीं बोर्ड का का परिणाम 100% होगा। हालांकि, ऐसा इसलिए होगा क्योंकि, यह परिणाम बिना परीक्षा लिए घोषित किया जा रहा है। बता दें, इससे पहले UP बोर्ड का 10वीं में पास होने का सर्वाधिक रिकॉर्ड 87.66% रहा है। गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में सभी विद्यालयों में 20 मई से ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।