लखनऊ। देश में पिछले कुछ समय से पुलिस की टीमें हर राज्य में काफी एक्टिव नजर आरही है। पिछले कुछ समय में पुलिस द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की खबरें सामने आई है। वहीं, अब उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (UP ATS) की टीमों द्वारा की गई कार्रवाई की खबरे सामने आई है।
कई जगह एक साथ छापेमारी :
दरअसल, आज यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (UP ATS) की टीमों ने रोहिंग्या और टेरर फंडिंग केस में कई जगह एक साथ छापेमारी की। इनके साथ ही यूपी एटीएस की एक अन्य टीम महाराष्ट्र में छापेमारी करने पहुंची। यहाँ यूपी एटीएस की टीम ने महाराष्ट्र एटीएस की टीम की मदद से छापेमारी की। प्राप्त जानकारी के आधार पर एटीएस टीमें उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद, बस्ती और अलीगढ़ में भी छापेमारी कर रही हैं। इस प्रकार एक दिन में यूपी एटीएस की कई टीमों ने मिलकर रोहिंग्या मुसलमानों की तलाश में राज्य के पांच जिलों में छापेमारी की।
आधा दर्जन संदिग्ध गिरफ्तार :
बताते चलें, यह जानकारी सूत्रों के आधार पर हासिल हुई है, क्योंकि, एटीएस की टीम की तरफ से फिलहाल छापेमारी से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। इस मामले में सूत्रों ने पुख्ता खबर दी है कि, उत्तर प्रदेश में रोहिंग्याओं से जुड़े मामलों में यूपी एटीएस की टीमों द्वारा छापेमारी जारी है। फिलहाल खलीलाबाद, बस्ती और अलीगढ़ में कुल पांच ठिकानों पर छापेमारी जारी है और आज संतकबीरनगर, खलीलाबाद और अलीगढ़ के कई इलाकों में संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के तहत आधा दर्जन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनसे हिरासत में पूछताछ की जा रही है।
जी अब्दुल मन्नान से एटीएस की पूछताछ :
खबरों की मानें तो, संतकबीरनगर के खलीलाबाद ब्लॉक में तैनात जी अब्दुल मन्नान से एटीएस की पूछताछ जारी है। इस छापेमारी के खत्म होने तक कई अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी भी हो सकती है। गौरतलब है कि, इससे पहले यूपी एटीएस ने गोरखपुर में गोलघर के स्थित बलदेव प्लाजा में नईम एंड संस पर छापेमारी की थी। इस दौरान एटीएस ने दुकान मालिक से पूछताछ की थी। हालांकि, आज की छापेमारी करने वाले इलाकों में गोरखपुर का नाम शामिल है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।