ठण्ड से बेहाल हुआ यूपी
ठण्ड से बेहाल हुआ यूपीSocial Media

ठण्ड से बेहाल हुआ यूपी: प्रयागराज में कोहरा-शीतलहर जारी, अलाव का सहारा ले रहे लोग

यूपी के कई जिलों में शीतलहर का कहर जारी है जबकि कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है। ऐसे में लोग आग जलाते हुए देखे जा रहे हैं।
Published on

उत्तरप्रदेश भारत। ठण्ड का सितम अभी भी जारी हैं। कोहरे और शीतलहर ने लोगो को आग जलाने पर मजबूर कर दिया है। यूपी के कई जिलों में शीतलहर का कहर जारी है, जबकि कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है। ऐसे में लोग आग जलाते हुए देखे जा रहे हैं। वहीं राज्य में कई जगह पर तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। यूपी समेत पूरा उत्तर भारत बीते दो दिनों से शीतलहर की चपेट में है, वहीं राज्य के ज्यादातर हिस्से में सोमवार से कोहरा छाए रहने से तापमान में ही गिरावट दर्ज की गई है।

उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में रविवार से छाया कोहरा :

इस साल ठण्ड मकर संक्रांति के बाद से बढ़ने लगी है, जिसकी वजह से शीतलहर और कोहरे जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। लखनऊ समेत उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में रविवार को घना कोहरा छाया रहा। वहीं कुछ इलाकों में सोमवार को भी घना कोहरा छाए रहने के साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है, जिसकी वजह से सर्दी का असर भी बढ़ गया है।

अलाव का सहारा ले रहे लोग :

बीते कुछ दिनो से भारत के उत्तर प्रदेश में ठण्ड का कहर जारी है, दिनों-दिन तापमान में गिरावट होने की वजह से अब यूपी के लोगों ने आग का सहारा लेना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश की ठण्ड से बचने के लिये प्रयागराज में लोग आग का सहारा लेते दिख रहे हैं। वहीं यूपी के कई क्षेत्रों में घने कोहरे की वजह से लोगो के आवागमन में भी कमी देखी जा रही है।

बता दें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कम तापमान, उच्च नमी और स्थिर हवाओं के बीच घने से भी अधिक घने कोहरे की एक परत बनी हुई है। पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के ज्यादातर इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा और तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई। वहीं राज्य के कई जिलों में शीतलहर और बढ़ती ठंड के वजह से स्कूल खोलने का समय बदल दिया गया है। इसके अलावा घने कोहरे की वजह से यातायात में भी कमी देखी जा रही है, वही सुबह की सैर के साथ लोग अपनी दिनचर्या में बदलाव कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com