केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बारामूला में जनसभा को किया संबोधित, विपक्ष पर साधा निशाना
बारामूला, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। बता दें, अमित शाह ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की थी। उन्होंने सोमवार को कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की थी। जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बारामूला में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, पहले यह टेररिस्ट हॉटस्पॉट था, आज टूरिस्ट हॉटस्पॉट है। इस दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा है।
अमित शाह ने कही यह बात:
बारामूला में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "पहले यह टेररिस्ट हॉटस्पॉट था आज टूरिस्ट हॉटस्पॉट है। पहले यहां साल के 6 लाख सैलानी आते थे, आज यहां अक्टूबर तक 22 लाख सैलानी आए हैं। इससे कई युवाओं को रोज़गार मिला है।"
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, "जिन्होंने यहां 70 साल राज किया वे मुझे पाकिस्तान से बात करने की सलाह देते हैं। मेरा स्पष्ट मत है कि मैं पाकिस्तान से बात नहीं करना चाहता। मैं बारामूला, कश्मीर के युवाओं से बात करना चाहता हूं। आज देश के सभी राज्य आगे बढ़ रहे हैं, कश्मीर को भी देश के साथ चलना है।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान आगे कहा कि, "गुपकर मॉडल में युवाओं के लिए पत्थर, बंद कॉलेज, बंदूक है और मोदी मॉडल में युवाओं के लिए IIM, IIT, AIIMS, NEET हैं। युवाओं के लिए पढ़ाई-लिखाई है। उन्हें पत्थर नहीं चाहिए। युवाओं के हाथों में से पत्थर लेकर पढ़ाई-लिखाई कराने का काम मोदी जी ने किया है।"
अमित शाह ने आगे कहा कि, "जैसे ही चुनाव आयोग का मतदाताओं की सूची बनाने का काम खत्म होगा, पूरी ताकत से चुनाव होंगे। आपके द्वारा चुने गए नुमाइंदे शासन करेंगे। पहले के परिसीमन में 3 परिवार के लोग ही चुनकर आते थे। चुनाव आयोग ने जो परिसीमन किया है, उसमें आपके नुमाइंदे ही शासन करेंगे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।