Monkeypox के खतरे को लेकर सरकार अलर्ट- राज्यों को दिशा-निर्देश किए जारी

मंकीपॉक्स (Monkeypox) के बढ़ते मामलों को देख केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है और इसके प्रबंधन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किए है।
Monkeypox के खतरे को लेकर सरकार अलर्ट
Monkeypox के खतरे को लेकर सरकार अलर्ट Social Media
Published on
2 min read

दिल्‍ली, भारत। जब से खतरनाक वायरस कोरोना ने दुनियाभर में कहर बरसाया है,तब से कई तरह के वायरसों का खतरा मंडराया हुआ है। इसी कड़ी में अब नए वायरस मंकीपोक्स से कई लोग जूझ रहे है। ऐसे में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के बढ़ते मामलों को देख केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है और इसके प्रबंधन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किए है।

मंकीपॉक्स को लेकर दिशा-निर्देश जारी :

दरअसल, अभी Monkeypox वायरस का भारत में कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी अभी से केंद्र सरकार अलर्ट हो चुकी है। इस दौरान बीते दिन मंगलवार को ही केंद्र सरकार की ओर से मंकीपॉक्स को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए है, जिसमें निगरानी, तेजी से पहचान और आइसोलेशन पर जोर दिया गया है। जारी दिशानिर्देश में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-

  • इस बीमारी के संभावित प्रसार को रोकने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय के तहत नए मामलों की निगरानी और तेजी से पहचान करने पर जोर दिया है।

  • भले ही देश में मंकीपाक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन गैर स्थानिक देशों में इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए तैयार रहने की जरूरत है। इसमें संक्रमण की संभावना वाले क्षेत्रों और संक्रमण के स्त्रोत वाले क्षेत्रों में निगरानी और तेजी से मामलों की पहचान पर विशेष जोर दिया गया है।

  • कोई मामला मिलने पर मरीज को तत्काल आइसोलेशन में रखने और संपर्क में दूसरे लोगों को लेकर भी जानकारी दी गई है।

  • संदिग्ध पाए जाने वाले मामलों के नमूने को जल्द से जल्द आइसीएणआर के पुणे स्थित एनआइवी प्रयोगशाला भेजने की व्यवस्था की जाए।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, चेचक की तरह ही मंकीपॉक्स होने वाला एक दुर्लभ वायरस संक्रमण है,मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीजों के शरीर में छाले निकल आते हैं। मंकीपॉक्स पीड़ितों में ये लक्षण दो से चार हफ्ते तक रहते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com