दिल्ली में यूके के PM बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन समेत इन मुद्दों पर दिया संयुक्त बयान
दिल्ली, भारत। भारत दौरे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज 22 अप्रैल को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की बैठक के बाद दिल्ली में यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन और हिंद प्रांत समेत तमाम मुद्दों पर संयुक्त बयान दिया है।
पुतिन यूक्रेन के लोगों के जज्बे पर जीत हासिल नहीं कर पाएंगे :
दिल्ली में यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने संयुक्त बयान में कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैंने अपने वार्ताकारों से दिवाली तक मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता को पूरा करने के लिए कहा है। जिस तरह से सिर्फ यूक्रेन में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में स्थिति बन रही है वो ब्रिटेन और भारत को और अधिक मिलकर काम करने के लिए बाध्य कर रही है।
रूस को लेकर भारत की स्थिति सर्वविदित है। यह बदलने वाला नहीं है। पुतिन यूक्रेन के लोगों के जज्बे पर जीत हासिल नहीं कर पाएंगे।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
हम धमकी देने को बर्दाश्त नहीं करते हैं :
भारत दौर पर आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नीरव मोदी, विजय माल्या और खालिस्तानी चरमपंथियों के संबंध में सवाल पर कहा- हम चरमपंथी समूहों द्वारा दूसरे देशों को धमकी देने, भारत को धमकी देने को बर्दाश्त नहीं करते हैं। हमने एक चरमपंथी विरोधी कार्यबल का गठन किया है। प्रत्यर्पण के मामलों में कानूनी प्रक्रियाएं हैं जिसने इसे बहुत मुश्किल बना दिया है। यूके सरकार ने उनके प्रत्यर्पण का आदेश दिया है... हम उन लोगों का स्वागत नहीं करते हैं जो भारत में कानून से बचने के लिए हमारी कानूनी प्रणाली का उपयोग करना चाहते हैं।
ब्रिटिश दूतावास को अगले हफ्ते खोला जाएगा :
इसके अलावा प्रधानमंत्री जॉनसन ने यह ऐलान भी किया है कि, ''उनका देश यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बार फिर से अपने दूतावास को खोलेगा। ब्रिटिश दूतावास को अगले हफ्ते खोला जाएगा। ब्रिटेन और हमारे सहयोगी निष्क्रिय रूप से रूस को इस तरह से यूक्रेन पर हमला करते हुए नहीं देख सकते हैं।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।