जम्मू कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी
जम्मू कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादीSocial Media

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जम्मू कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने त्राल इलाके में दो आतंकवादियों को मार गिराया।
Published on

राज एक्सप्रेस। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की करवाई जारी है। ऐसे में जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सुरक्षाबलों (Security Forces) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। खबर है कि, जम्मू और कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। ये आतंकवादी अंसार गज़वत-उल-हिंद (Ansar Ghazwat-ul-Hind-AGuH) और लश्कर से जुड़े हुए थे।

बता दें कि, सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छिपे रहने की खुफिया जानकारी मिली थी। खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। जैसे ही सुरक्षाबल की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की तरफ बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने अभी इलाके में सर्च अभियान चला रखा है।

IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया:

जम्मू कश्मी के IGP विजय कुमार ने बताया कि, "अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) का आतंकवादी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर का आतंकवादी उमर तेली उर्फ तल्हा त्राल में मारा गया। दोनों श्रीनगर शहर में कई आतंकी अपराधों में शामिल थे, जिसमें हाल ही में खानमोह श्रीनगर में सरपंच (समीर अहमद) की हत्या में शामिल थे।"

IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, "उमर तेली और सफत दोनों लोकल टेररिस्ट थे। श्रीनगर में बहुत सारी घटनाओं को अंजाम देने के बाद वे त्राल भाग गए थे। कल जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने छापेमारी की। मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए। ये सरपंच (समीर अहमद) की हत्या में भी शामिल थे।"

विजय कुमार ने इस मामले की जनकारी देते हुए आगे बताया कि, "पुलवामा ज़िले में 2 घटनाएं हुई हैं, जिसमें दूसरे राज्यों के गरीब मज़दूरों को निशाना बनाया गया था। हमने उनकी (आतंकवादियों) पहचान कर ली है। शोपियां में भी एक कश्मीरी पंडित पर हमला हुआ है, हम इस मामले में भी जांच कर रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com