गाजियाबाद : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर कार-ट्रक की टक्कर में 5 की मौत

देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच ही गाजियाबाद के मसूरी में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से एक और अन्य सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे के तहत 5 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
गाजियाबाद : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर कार-ट्रक की टक्कर में 5 की मौत
गाजियाबाद : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर कार-ट्रक की टक्कर में 5 की मौत Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। एक तरफ भारत के राज्य कोरोना का कहर झेल रहे हैं। क्योंकि, अब भी हर दिन मामलें सामने आरहे हैं वहीं, भारत में अन्य अलग गंभीर परिस्थितियां भी दिखाई दे रही हैं। इन परिस्थितियों में चाहें कोई प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई गंभीर दुर्घटना। देश के अलग-अलग राज्‍यों से आए दिन सड़क हादसे की खबर सामने आती हैं और अधिकतर सड़क हादसे असावधानी एवं वाहनों की तेज रफ्तार के कारण ही हो रहे हैं, जिससे लोगों की मौतें भी हो रही हैं। इसी कड़ी में अब गाजियाबाद के मसूरी में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से एक और अन्य सड़क हादसे की खबर सामने आ गई हैं। इस हादसे के तहत 5लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

ट्रक और कार की टक्कर :

दरअसल, भारत के राज्यों में सड़क हादसों का दौर तेजी से जारी है। इसी बीच मंगलवार की सुबह गाजियाबाद के मसूरी में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले लोगों में बच्चे व दो महिला भी शामिल हैं। सभी मृतक मकनपुर के रहवासी बताए जा रहे हैं। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। इसी बीच ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

कैसे हुआ हादसा :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा हरिद्वार से गाजियाबाद आ रही कार और एक ट्रक के बीच हुआ है। कार में दो परिवार मौजूद थे जिनमें से चार की जान चली गई। यह लोग हरिद्वार से बच्चों का मुंडन करवा कर वापस लौट रहे थे, तभी रात करीब 1:00 बजे मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड जा रहे ट्रक की ऑल्टो कार से जोरदार टक्कर हो गई। कार में सवार 7 लोगों में से 5 की जान चली गई। यह सभी एक परिवार के बताये जा रहे हैं। खबर है कि, इनमें शामिल दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतकों की पहचान :

ट्रक और कार की टक्कर से हुई दुर्घटना में मरने वाले लोगों में आशीष, सोनू, शिल्पी समेत दो बच्चे परी और देवसेना शामिल है। इसके अलावा अन्य दो घायल लोग जिसका इलाज गाजियाबाद के ही सर्वोदय अस्पताल में चल रहा है। इस मामले की जाँच कर रही पुलिस ने बताया है कि, मामला दर्ज कर लिया गया है और मौके से ट्रक लेकर भागे ट्रक ड्राइवर को भोजपुर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस हादसे की जानकारी परिवार के अन्य लोगों को देदी गई है। जिसके बाद परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com