हाइलाइट्स :
कल देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की मिलेगी सौगात
पीएम मोदी कई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
साथ ही कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Vande Bharat Train: कल देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च 2024 को 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही PM मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन सभी परियोजनाओं की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद दौरे के दौरान दी जाएगी।
PM मोदी कई रेलवे परियोजनाओं की देंगे सौगात
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 10 नये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ के साथ ही 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे की विभिन्न बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी यहां वर्चुअल कार्यक्रम में चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार और नौ अन्य ट्रेनों को भी हरी झंडी देंगे। अभी तक देश में 82 वंदेभारत ट्रेनें चल रही रही हैं, जो ब्रॉडगेज विद्युतीकृत नेटवर्क वाले राज्यों को जोड़ती हैं।
बता दें, प्रधानमंत्री जिन नयी वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे, उनमें मैसुरू-डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई), लखनऊ-देहारादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेसराइया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, दिल्ली-खजुराहो , सिकंदरबाद- विशाखापत्तनम, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पटना-लखनऊ, अहमदाबाद-मुंबई और पुरी-विशापत्त्नम वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है। रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं में नयी रेल लाइनें, रेलवे गुड्स शेड, गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो, प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र, वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट, सोलर पावर स्टेशन, रेल कोच रेस्तरां शामिल है।
पूरे देश में 50 प्रधानमंत्री जन औषिधि केंद्र का लोकार्पण:
इस दौरान पूरे देश में 50 प्रधानमंत्री जन औषिधि केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीअर) अंतर्गत चार केंद्र जांजगीर नैला, पेंड्रारोड, नागभीड़ और नैनपुर शामिल है । रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की भलाई और कल्याण को बढ़ाने के प्रयास में, भारतीय रेलवे ने स्टेशनों के सर्कुलेटिंग क्षेत्रों और कॉन्कोर्स में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (पीएमबीजेके) स्थापित करने के लिए एक नीति ढांचे की संकल्पना की, जो लाइसेंस धारियों द्वारा संचालित होते हैं।
पीएम मोदी एसईसीआर की बिलासपुर-झारसुगुडा चौथी लाइन, राजनंदगाव नागौर तीसरी लाइन, अनुपपुर कटनी तीसरी रेल लाइन के निर्मित रेल खंडों का भी लोकार्पण करेंगे।
इसके साथ ही बिलासपुर इलेक्ट्रिक लोको शेड का लोकार्पण भी किया जायेगा।
वह एसईसीआर जोनल मुख्यालय बिलासपुर के स्टेशन परिसर में रेल कोच रेस्तरां का लोकार्पण करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।