आजादी का अमृत महोत्सव कल से शुरू करेंगे मोदी

देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' शुक्रवार से आरंभ हो रहा है जिसमें गुजरात में 92 कार्यक्रमों सहित देश के कोने कोने में 164 कार्यक्रम होंगे।
आजादी का अमृत महोत्सव कल से शुरू करेंगे मोदी
आजादी का अमृत महोत्सव कल से शुरू करेंगे मोदीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' शुक्रवार से आरंभ हो रहा है जिसमें गुजरात में 92 कार्यक्रमों सहित देश के कोने कोने में 164 कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रम अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाग लेंगे।

केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। श्री पटेल कल साबरमती आश्रम से नाडियाड तक 75 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे जो चार दिन बाद 16 मार्च को पूरी होगी।

श्री पटेल ने बताया कि श्री मोदी साबरमती आश्रम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में इंडिया एट 75 का प्रतीक चिन्ह एवं वेबसाइट जारी करेंगे। वह वोकल फॉर लोकल के लिए चरखा अभियान, आत्मनिर्भर इनक्यूबेटर का शुभारंभ करने के बाद पदयात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसमें 81 युवकों का एक दल साबरमती से दांडी तक जाएगा।

उन्होंने कहा कि संस्कृति मंत्रालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र एवं ट्राइफेड देश के 36 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के 164 स्थानों पर इंडिया एट 75 के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इसके अलावा 20 स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का मुख्य रूप से आयोजन दिल्ली, शिमला, सीवान, पटना, नीलगंज (पश्चिम बंगाल), झांसी, लखनऊ, सारनाथ, जबलपुर, पुणे, दीग महल राजस्थान, पोरबंदर, गोवा, वेल्लोर तमिलनाडु, तिरुपति, संकरम आंध्रप्रदेश, हम्पी कर्नाटक और त्रिचूर केरल, अरुणाचल प्रदेश में पासीघाट, बारामूला एवं सांबा (जम्मू कश्मीर), करगिल एवं लेह (लद्दाख), गंगटोक आदि में किया जाएगा।

श्री पटेल ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा 20 सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद तैयार की गयी है। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी ने 12 मार्च 1930 को ऐतिहासिक दांडी यात्रा शुरू की थी जो 06 अप्रैल 1930 को पूरी हुई थी। यह भी संयोग है कि 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के पहले 75 सप्ताह की अवधि 12 मार्च से आरंभ होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com