TMC राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले
TMC राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले Social Media

मोरबी हादसे पर PM मोदी को बदनाम करने के आरोप में TMC राष्ट्रीय प्रवक्ता गिरफ्तार

गुजरात पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को मोरबी पुल हादसे पर PM मोदी को बदनाम किए जाने के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया है।
Published on

गुजरात, भारत। गुजरात में मोरबी पुल हादसे को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ममता बनर्जी के करीबी साकेत गोखले द्वारा इस हादसे को लेकर गलत खबर फैलाने के और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम किए जाने के चलते उनकी गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है कि, गुजरात पुलिस ने उन्हें जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है।

डेरेक ओ ब्रायन ने दी गिरफ्तारी की जानकारी :

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को मोरबी पुल हादसे पर PM नरेंद्र मोदी को बदनाम किए जाने के आरोपों के चलते गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी के बारे में टीएमसी नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की ओर से जानकारी दी गई है और यह बताया गया है कि, "साकेत गोखले ने सोमवार को नई दिल्ली से जयपुर के लिए रात 9 बजे की फ्लाइट ली, जब वह जयपुर उतरे तो गुजरात पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट पर उसका इंतजार कर रही थी और वहीं से उन्हें उठा लिया।"

मंगलवार को दोपहर 2 बजे साकेत गोखले ने अपनी मां को फोन किया और बताया कि, पुलिस उसे अहमदाबाद ले जा रही है। पुलिस ने उसे दो मिनट का फोन कॉल करने दिया, फिर फोन और सारा सामान जब्त कर लिया। यह सब तृणमूल कांग्रेस को और विपक्ष को चुप नहीं करा सकता। भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक प्रतिशोध को दूसरे लेवल पर ले जा रही है।

टीएमसी नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन

बता दें कि, गुजरात के मोरबी क्षेत्र में 30 अक्टूबर को केबल ब्रिज गिर जाने से बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ था। इस दौरान टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले ने आरोप लगाए थे। साकेत गोखले ने तब आरटीआई के हवाले से दावा किया था कि, मोरबी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत, इवेंट मैनेजमेंट और फोटोग्राफी के लिए 5.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इतना ही नहीं TMC प्रवक्ता ने यह आरोप भी लगाया था कि, इस हादसे में जान गंवाने वाले 135 लोगों के परिजनों को सरकार ने सिर्फ चार लाख का मुआवजा दिया, जो कुल पांच करोड़ होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com