देश में कोरोना परास्त की छिड़ी जंग- टीका महोत्सव की तमाम राज्‍यों में धूम

टीका उत्सव: कोरोना काे परास्त करने दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्‍यों में आज ‘टीका महोत्सव‘ का आयोजन हुआ है। इस दौरान काफी संख्‍या में लोग टीका लगवाने जा रहे हैं।
देश में कोरोना परास्त की छिड़ी जंग- टीका महोत्सव की तमाम राज्‍यों में धूम
देश में कोरोना परास्त की छिड़ी जंग- टीका महोत्सव की तमाम राज्‍यों में धूमPriyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

टीका उत्सव: देश में कोरोना संक्रमण की लहर तेज होने की वजह से चुनौतीपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस बीच कोरोना काे परास्त करने देशभर में इस वायरस के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग 'टीका उत्सव' की शुरुआत हुई है और ये उत्सव आज 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगा।

देश के तमाम राज्‍यों में टीका उत्सव की धूम :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्‍यों में आज ‘टीका उत्सव’ का आयोजन हुआ है। टीकाकरण को लेकर जागरूक करने के लिए मनाएं जा रहे 'टीका उत्सव' की धूम देश के तमाम राज्‍यों में नजर आ रही है और काफी संख्‍या में लोग टीका केंद्र जाकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं।

सभी लोग केंद्र आकर टीका लगवाएं :

दिल्ली में टीका उत्सव के दौरान दुली चंद गुप्ता पोलीक्लीनिक में नॉर्थ दिल्ली के मेयर ने सभी लोगों का स्वागत किया और कहा- आज से देश में टीका महोत्सव का शुभारंभ हुआ है, ये 14 अप्रैल तक चलेगा। मैं सबसे निवेदन करता हूं कि सभी लोग केंद्र आकर टीका लगवाएं।

वाराणसी के ज़िला अस्पताल में टीका महोत्सव :

तो वहीं, आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया। इसके अलावा यूपी में वाराणसी के ज़िला अस्पताल में भी टीका महोत्सव मनाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को विजयी बनाने के लिए ​टीका उत्सव के कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। प्रदेश में आज 6,000 केंद्रों में टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पात्रता की श्रेणी में आने वाले हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवानी चाहिए।

योगी आदित्यनाथ, यूपी के मुख्‍यमंत्री

बिहार में पटना के अस्पताल में टीका उत्सव :

बिहार में पटना के गार्डिनर अस्पताल में भी टीका उत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान अस्पताल के वैक्सीन सेंटर कॉर्डिनेटर द्वारा ये भी बताया गया है कि, "PM ने आज से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने का संदेश दिया था, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग टीका लगवाएं। इस उत्सव के लिए हमने यहां ज़्यादा काउंटर बनाएं हैं , ताकी भीड़ कम हो।"

ओड़िशा के भुवनेश्वर में भी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका उत्सव मनाया जा रहा है। तो वहीं, झारखंड में रांची के अशोक नगर में शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

मध्यप्रदेश में भी टीका उत्सव :

मध्यप्रदेश में भी टीका उत्सव का आयोजन हुुआ, इस दौरान प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- इस दौरान 45 वर्ष से अधिक आयु वाले अधिक से अधिक नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश में 'मैं कोरोना वालेंटियर' अभियान आरंभ किया गया है, युवा इसमें वालंटियर बनकर अपना सहयोग दें और दूसरों को वैक्सीन लगवाने में मदद करें, जिन्हें इलाज की जरूरत है उनकी मदद करें।

इसके अलावा आज सुबह ही टीका उत्सव पर देशवासियों से आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए यह संदेश साझा दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com