भारत में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से देश की शिक्षा प्रणाली पर प्रभाव पड़ा है। पहले जो बच्चे अपने शहरों को छोड़कर उच्च शिक्षा के लिए बड़े शहरों में जाया करते थे और उनके अभिभावक हंसी-खुशी भेज दिया करते थे। अब कोरोना वायरस के बाद उत्पन्न परिस्थितियों के कारण अभिभावकों के मन में एक डर सा बैठ गया है। ऐसे में अगर आप अपने शहर में रहकर डिग्री करना चाहते हैं तो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के डिस्टेंस डिग्री कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में आप डिग्री कोर्सेज के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की डिग्री कोर्सेज कराए जाते हैं साथ ही आप इस विश्वविद्यालय के जरिए डिप्लोमा भी कर सकते हैं।
घर पर उपलब्ध कराई जाएगी अध्ययन सामग्री
जब आपका एडमिशन इस विश्वविद्यालय में हो जाता है तो इसके बाद आपके घर पर अध्ययन सामग्री भेज दी जाती है। अगर आप चाहें तो अध्ययन सामग्री को ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर हैं जिससे आपको अपनी परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी आप अपने निकटतम रीजनल सेंटर में एवं विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर में जाकर परीक्षा दे सकते हैं। बता दें कि विश्वविद्यालय ने विभिन्न डिग्री कोर्सेज के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
कोरोना वायरस के चलते डिस्टेंस एजुकेशन एक अच्छा विकल्प
भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस ने बहुत नुकसान पहुंचाया है और लगभग सभी देश इसका समाधान ढूंढने में अभी तक विफल रहे हैं इसी कारण से आम जनजीवन अच्छा खासा प्रभावित हुआ है एवं आम लोग चाहते हैं कि यथासंभव अपने परिवार के साथ ही रहे। ऐसी परिस्थिति में डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से आप अपने घर में सुरक्षित रह कर भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।