हाइलाइट्स :
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही तादाद
कर्नाटक व नोएडा में 2-2 नए मामलों की पुष्टि
देश में अब तक करीब 127 केस आए सामने
कोरोना वायरस से तीसरी मौत
राज एक्सप्रेस। देश और दुनिया में 'कोरोना वायरस' फैल रहा है, जो एक संक्रामक बीमारी है। इसके रोकथाम के लिए सरकार द्वारा भी सतर्कता बरती जा रही है, क्योंकि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। महामारी घोषित हो चुके जानलेवा 'कोरोना वायरस' पर आज का अपडेट क्या-क्या है? आइये जानते हैं..
नोएडा में 2 नए मामलों की पुष्टि :
हाल में दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-100 में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव केस और सामने आए हैं, जिसमें एक महिला और एक पुरुष है। दोनों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें उनकी फैमिली से क्वारनटाइन किया गया है। बता दें कि, कर्नाटक में भी कोरोना के 2 और नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
भारत में कोरोना वायरस से तीसरी मौत :
खबरों के अनुसार, कोरोना से संक्रमण के मामले धीरे-धीरे 100 के आंकड़े को पार करते हुए करीब 127 तक पहुंच चुके हैं। तो वहीं देश में कोरोना वायरस से तीसरी मौत का मामला भी सामने आ चुका है। हाल ही में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कस्तूरबा हॉस्टिपल में आज 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है, हालांकि इस वायरस के कारण पहले ही दो लोगों की मौत हो चुकी है।
सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र :
भारत में जानलेवा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य 'महाराष्ट्र' है, क्योंकि यहां अब तक 39 मामले सामने आ चुके हैं।
नागपुर व नासिक में धारा-144 लागू :
महाराष्ट्र के नासिक स्थित सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस जैसे लक्षणों वाले दो और व्यक्तियों को सोमवार को भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में भर्ती इन दो मामलों के साथ अस्पताल में वर्तमान में 8 मरीजों का इलाज चल रहा है, इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नासिक में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं नागपुर में पुलिस की तरफ से एक नोटिस जारी कर कहा गया है कि, अनावश्यक भीड़ जमा करने पर IPC की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।