1 मई से बदल सकते हैं ये खास नियम
1 मई से बदल सकते हैं ये खास नियमSyed Dabeer Hussain - RE

1 मई से बदल सकते हैं ये खास नियम, जानिए इनके बारे में

मई से होने वाले बदलावों में आपको फर्जी कॉलिंग से लेकर मैसेज और GST से जुड़े नियमों में भी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं इन बदलावों के बारे में।
Published on

राज एक्सप्रेस। मई का महिना शुरू होने में अब बाद कुछ ही दिन बाकि रह गए हैं। हर महीने की पहली तारीख से कई अहम बदलाव किए जाते हैं। इनमें से कुछ बदलाव आम आदमी की जेब का भार बढ़ा देते हैं तो कुछ नियम आने से थोड़ी राहत भी मिलती है। इसी बीच 1 मई से भी देश में कुछ अहम बदलाव देखने को मिलने वाले हैं जो आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं। मई से होने वाले बदलावों में आपको फर्जी कॉलिंग से लेकर मैसेज और GST से जुड़े नियमों में भी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं इन बदलावों के बारे में।

नहीं आएँगे फर्जी कॉल और मैसेज :

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के द्वारा 1 मई से एक ऐसा फ़िल्टर लॉन्च किया जा रहा है जो फर्जी कॉल या मैसेज को आप तक पहुँचने से रोकने वाला है। इसे लेकर TRAI ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह काम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्पैम फ़िल्टर की मदद से होने वाला है।

GST :

GST को लेकर यह अपडेट आया है कि अब नए नियमों में तहत सभी व्यापारियों को अपने ट्रांजेक्शन की रिसीप्ट 7 दिन के भीतर ही इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड करना होगी। इस बदलाव को ऐसी कंपनियों के लिए लागू किया गया है जिनका टर्नओवर 100 करोड़ रुपए या फिर इससे भी अधिक है।

गैस की कीमतों में हो सकता है बदलाव :

प्रत्येक महीने की शुरुआत में ही गैस की कीमतों में बदलाव देखने को मिलते हैं। ऐसे में अनुमान है कि कंपनियों के द्वारा CNG से लेकर PNG और LPG की कीमतों में भी बदलाव किया जा सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में बीते महीने के दौरान गैस की कीमतें कम होती देखी गई थीं। अब देखना यह होगा कि कीमतें एक बार फिर से बढती हैं या कम होती हैं।

म्यूच्यूअल फंड के नियम :

मई महीने की शुरुआत से मार्केट रेगूल्टर यानि सेबी भी म्यूच्यूअल फंड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। अब म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करते वक्त जिस डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल होता है, उसका KYC करा जरुरी हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com