टेकऑफ के दौरान फ्लाइट का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया
टेकऑफ के दौरान फ्लाइट का पिछला हिस्सा रनवे से टकरायाSocial Media

टेकऑफ के दौरान फ्लाइट का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया, तिरुअनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग

आज शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी का एलान कर दिया गया।
Published on

राज एक्सप्रेस। केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आज शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी का एलान कर दिया गया। बता दें, कालीकट से सऊदी अरब जा रही एयरइंडिया की फ्लाइट में हाईड्रोलिक फेल्योर की आशंका थी। जिसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 385 को तिरुअनंतपुरम की ओर डायवर्ट कर दिया गया।

इस बारे में सूत्रों का कहना है कि, एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट आईएक्स3 385 में 182 यात्री सवार थे। कलीकट से टेकऑफ के दौरान विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था। इसके बाद आनन-फानन में पायलटों ने फ्लाइट का ईंधन अरब सागर में डंप किया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई। इस दौरान एयरपोर्ट पर चारों ओर पूरी तरह इमरजेंसी लागू रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com