खरीफ फसल की खरीद निर्बाध और परेशानी मुक्त हो : मनोहर लाल खट्टर
सिरसा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के प्रशासनिक सचिवों और जिला उपायुक्तों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर खरीफ फसल का निर्बाध और परेशानी मुक्त संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने किसानों की सुविधा के लिए ई-खरीद हरियाणा मोबाइल एप का शुभारंभ किया है। यह द्विभाषी ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसमें किसानों को पंजीकृत फसलों, गेट पास और खरीद के लिए लाई जा सकने वाली फसल की मात्रा के बारे में वास्तविक जानकारी मिलेगी।
कोई भी किसान मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके ये विवरण प्राप्त कर सकता है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी उनके साथ थे। हरियाणा में जिला सिरसा सर्वाधिक खरीफ उत्पादन वाला जिला है तथा यहां की मंडी सबसे बड़ी है। ई-पोर्टल के खिलाफ मंडी आढ़तियों के हड़ताल पर चले जाने से अबकी बार खरीद देरी से शुरू हो पाई है। प्राईवेट खरीददार बासमती चावल की खरीद कर रहें हैं, जबकि राज्य सरकार ने आज से साधारण चावल,मूंग व बाजरा की खरीद शुरू की मगर कोई भी किसान सरकार को फसल बेचने नहीं आया।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला में फसल खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला में छह मंडियों, 16 खरीद केंद्र व तीन सबयार्ड के माध्यम से फसल खरीद की जाएगी। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए गेट पास की व्यवस्था की गई है। जिला के सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने अधीन क्षेत्रों में मंडियों, सब यार्ड व खरीद केंद्रों का लगातार निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाना सुनिश्चित करें। खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। मंडियों में सफाई व्यवस्था, शौचालय व स्वच्छ पेयजल हो। उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों की खरीद के मद्देनजर इसलिए उचित ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के साथ मॉइश्चर मीटर, तोल तराजू, समय पर उठान, सीसीटीवी कैमरे की स्थापना और मंडी के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करना भी सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बताया कि खरीद के लिए लाई गई फसल में नमी की मात्रा निर्धारित 17 प्रतिशत के भीतर हो। नमी मीटरों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए और पुराने मीटरों को भी डिजिटल मीटर से बदला जाना चाहिए। किसानों की संतुष्टि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष सिरसा में एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार , उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल व डीएमईओ चरण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।