अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने धान की सीधी बिजाई (डी.एस.आर) के इच्छुक किसानों के लिए विशेष डी.एस.आर पोर्टल शुरू किया है। जिला कृषि अधिकारी परमजीत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि डीएसआर पोर्टल प्रत्येक किसान के बारे में संपूर्ण डेटा संकलित करने में सहायक होगा। इस पोर्टल के माध्यम से उचित सत्यापन के बाद उचित और पारदर्शी तरीके से वास्तविक लाभार्थियों को 1500 रुपये प्रति एकड़ की अदायगी सुनिश्चित होगी।
मुख्य कृषि अधिकारी ने पोर्टल को अवगत कराते हुए कहा कि उचित सत्यापन के बाद 1500 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि सीधे संबंधित किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अनोखा पोर्टल कृषि विभाग के सहयोग से मंडी बोर्ड द्वारा विकसित और डिजाइन किया गया है। इस नवोन्मेषी तकनीक को अपनाने से पानी की कम से कम 15-20 प्रतिशत बचत होगी और पानी के प्रभावी रिसाव में मदद मिलेगी और अंतत: उचित रिचार्जिंग के माध्यम से भूजल स्तर में सुधार होगा। इस लागत प्रभावी तकनीक से श्रम लागत में भी लगभग रु. 4000 प्रति एकड़ की बचत होगी।
श्री सिंह ने कहा कि हमने पहले से ही कृषि, बागवानी, मंडी बोर्ड और जल और मृदा संरक्षण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को तैनात किया है ताकि किसानों को उचित तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ-साथ इस उन्नत के तहत बोए गए क्षेत्र का सत्यापन करने के लिए डीएसआर संचालन की सावधानीपूर्वक निगरानी की जा सके।और यह सुनिश्चित किया जा सके कि 1500 रुपये प्रति एकड़ का भुगतान केवल वास्तविक लाभार्थियों को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले साल जिले के किसानों ने तीन हजार हेक्टेयर पर डीएसआर अपनाया था और इस सीजन में इस तकनीक के तहत 66 हजार एकड़ जमीन का लक्ष्य रखा गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।