Tehreek-e-Hurriyat Banned
Tehreek-e-Hurriyat BannedRaj Express

Tehreek-e-Hurriyat Banned: जम्मू-कश्मीर मुस्लिम लीग के बाद तहरीक-ए-हुर्रियत पर सरकार का एक्शन, UAPA के तहत बैन

Tehreek-e-Hurriyat Banned : यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए निषिद्ध गतिविधियों में शामिल था।
Published on

हाइलाइट्स

  • तहरीक-ए-हुर्रियत को भारत सरकार ने 5 वर्षों के लिए गैरकानूनी संघ घोषित किया।

  • यह संगठन J&K को भारत से अलग करने की निषिद्ध गतिविधियों में शामिल।

Tehreek-e-Hurriyat Banned : नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर मुस्लिम लीग के बाद अब तहरीक-ए-हुर्रियत पर सरकार ने साल 2023 के अंतिम दिन एक्शन लिया है। UAPA के तहत तहरीक-ए-हुर्रियत पर 31 दिसंबर रविवार को बैन लगा दिया गया है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए निषिद्ध गतिविधियों में शामिल था। इससे पहले सरकार जम्मू-कश्मीर मुस्लिम लीग पर बीते बुधवार 27 दिसंबर को बैन किया था।

तहरीक-ए-हुर्रियत गैरकानूनी संघ घोषित

गृह मंत्रालय ने 'तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर (TeH)' को अगले पांच वर्षों के लिए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक 'गैरकानूनी संघ' घोषित किया। यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की निषिद्ध गतिविधियों में शामिल है। यह समूह जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी प्रचार फैला रहा है और आतंकवादी गतिविधियां जारी रख रहा है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन
गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन

तहरीक-ए-हुर्रियत के बैन होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर (TEH) को यूएपीए के तहत एक 'गैरकानूनी संघ' घोषित किया गया है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए निषिद्ध गतिविधियों में शामिल है। जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी दुष्प्रचार फैलाते हुए और आतंकी गतिविधियां जारी रखते हुए पाया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ट्विटर हैंडल

इससे पहले बीते बुधवार 27 दिसंबर को मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर को, भारत सरकार ने UAPA कानून के तहत बैन कर दिया। मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर संगठन अलगाववादी और राष्ट्र-विरोधी गतिविधि में संलिप्त था। पूरी खबर पढ़नें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Tehreek-e-Hurriyat Banned
Muslim League Banned : UAPA के तहत एक्शन, गृह मंत्री बोले - देश के खिलाफ काम करने वाले को नहीं बख्शेंगे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com