चुनावी टाइम में EC पर कोरोना की मार-सुशील चंद्रा व राजीव कुमार हुए संक्रमित

देश में कोरोना की दूसरी लहर बेहद ही घातक है और अब इसकी चपेट में नए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार भी आ गए हैं, दोनों का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया....
चुनावी टाइम में EC पर कोरोना की मार-सुशील चंद्रा व राजीव कुमार हुए संक्रमित
चुनावी टाइम में EC पर कोरोना की मार-सुशील चंद्रा व राजीव कुमार हुए संक्रमितSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

दिल्‍ली, भारत। देश में कोरोना की दूसरी लहर बेहद ही घातक है, किसी को भी अपना शिकार बना रही है। अब ये चुनावी टाइम में ये खबर आ रही है कि, चुनाव आयोग पर भी कोरोना की मार क्‍योंकि, नए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कोविड-19 का शिकार हो गए हैं।

दोनों की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव :

हाल ही में ये खबर सामने आई है कि, मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और आयुक्त राजीव कुमार कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। दोनों की कोरोना टेस्‍ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, इन दिनों कुछ राज्‍य में चुनाव हो रहे हैं और इस दौरान खास बात ये है कि, मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और आयुक्त राजीव कुमार कोरोना संक्रमित होने के बाद भी दोनों अधिकारियों ने चुनाव संबंधी काम जारी रखा है।

होम क्वारंटीन में दोनों अधिकारी :

हालांकि, महामारी से जुड़ी तमाम परेशानियों के बीच दोनों अधिकारी होम क्वारंटीन हैं और घर से ही वर्चुअली मीटिंग में शामिल हो रहे हैं। लगातार चुनाव आयोग अपने अधिकारियो से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क बनाकर रखा हुआ है। बता दें कि, कुछ दिन पहले ही सुशील चंद्रा ने देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपना पदभार संभाला था। इससे पहले सुनील अरोड़ा देश के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे थे। सुशील चंद्रा का कार्यकाल अगले साल मई तक जारी रहेगा।

बता दें कि, देश में वैक्सीनेशन की मुहिम भी तेज है, लेकिन फिर भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। भारत में आज ही पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,59,170 नए मामले और 1,761 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। नए मामलों के बाद अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है और देश में कुल मौतों की संख्या 1,80,530 है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com