देहरादून के RTO ऑफिस में सीएम धामी का औचक निरीक्षण, दिनेश पठोई को किया सस्पेंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज बुधवार को राजधानी देहरादून (Dehradun) में स्थित आरटीओ (RTO) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
देहरादून के RTO ऑफिस में सीएम धामी का औचक निरीक्षण
देहरादून के RTO ऑफिस में सीएम धामी का औचक निरीक्षणSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

देहरादून, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज बुधवार को राजधानी देहरादून (Dehradun) में स्थित आरटीओ (RTO) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान राज्य के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को तय समय पर ऑफिस आने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान आरटीओ दिनेश चंद पिठोई को सस्पेंड करने का निर्देश दिया।

आरटीओ दिनेश चंद पिठोई को किया सस्पेंड:

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित आरटीओ दफ्तर पहुंचे, जहां ज्यादातर कर्मचारी ऑफिस भी नहीं पहुंचे थे। यही नहीं खुद आरटीओ दिनेश पठोई (RTO Dinesh Pathoi) तक कार्यालय में मौजूद नहीं थे। इस लापरवाही के चलते आरटीओ को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, लेटलतीफ कर्मचारियों के सैलरी रोकने के निर्देश दिए।

बता दें कि, लगातार आरटीओ ऑफिस की शिकायतें सोशल मीडिया से लेकर सीएम पोर्टल पर आ रही थीं, जिसका मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और आज सुबह-सुबह 10 बजे ही आरटीओ दफ्तर पहुंचे गए। सीएम धामी जब ऑफिस पहुंचे, तो वहां दफ्तर के ज्यादातर कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंच पाए थे और तमाम कुर्सियां खाली पड़ी हुईं थीं। इस दौरान सीएम धामी को आरटीओ के 80 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। ये देखने के बाद मुख्यमंत्री धामी नाराज हो गए और उन्होंने कार्रवाई की।

सीएम धामी ने कही यह बात:

पुष्कर सिंह धामी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "प्रदेश की जनता को सही प्रकार से सुविधाएं मिले इसके लिए सरकार द्वारा 10 बजे कर्मचारियों को दफ्तरों में पहुंचने का सर्कुलर जारी है, लेकिन कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि, कुछ कर्मचारी अपने तय समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। सभी जगह बायोमैट्रिक अनिवार्य किया गया है और यही कारण है कि, मैं आज सुबह 10 बजे खुद कार्यालय गया वहां कुछ कर्मचारी दफ्तर नहीं पहुंचे थे, जो दफ्तर नहीं पहुंचे थे उन पर कार्रवाई की जाएगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com