Omicron कोरोना की नेचुरल वैक्सीन ?, क्या है एक्सपर्ट का कहना

एक-एक करके अब कई राज्य Omicron वेरिएंट की पकड़ में आते जा रहे हैं। इसी बीच Omicron वेरिएंट को लेकर एक राहतभरी खबर सामने आई है। इतना ही नहीं इस वेरिएंट को नेचुरल वैक्सीन तक माना जा रहा है।
Omicron कोरोना की नेचुरल वैक्सीन ?, क्या है एक्सपर्ट का कहना
Omicron कोरोना की नेचुरल वैक्सीन ?, क्या है एक्सपर्ट का कहनाSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। भारत के कुछ राज्यों में कोरोना के नए ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसी के साथ देश में अब तक Omicron वेरिएंट के मरीजों का आंकड़ा 700 के पार पहुंच चुका है। जिसके बाद अब सभी राज्यों की सरकारें अलर्ट होती नजर आरही हैं। क्योंकि, एक-एक करके अब तक लगभग 21 राज्य Omicron वेरिएंट की पकड़ में आ चुके हैं। इसी बीच Omicron वेरिएंट को लेकर एक राहतभरी खबर सामने आई है। इतना ही नहीं इस वेरिएंट को नेचुरल वैक्सीन तक माना जा रहा है। सरल शब्दों में समझे तो जिन्हें Omicron वेरिएंट का संक्रम होगा, उनमें कोरोना से लड़ने की शक्ति कई गुना बढ़ जाएगी।

Omicron वैरिएंट को लेकर नई स्टडी :

दरअसल, दुनियाभर में अब कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट का प्रकोप बढ़ता नजर आरहा है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने Omicron वैरिएंट को लेकर एक नई स्टडी जारी करते हुए राहत की खबर दी है। इस स्टडी के अनुसार, जो लोग Omicron वैरिएंट से संक्रमित होकर ठीक हो गए हैं वह डेल्टा वैरिएंट और उसके बाद से संक्रमणों को दूर करने में सक्षम हो सकते हैं। इस मामले में वैज्ञानिकों का कहना है कि,

'Omicron के मामले में कुछ दिनों तक बढ़ोतरी संभव है, लेकिन लंबे वक्त की बात करें तो Omicron वैरिएंट से संक्रमित होने पर हॉस्पिटल में भर्ती होने की नौबत नहीं आने की अधिक संभावना रहेगी और मौत भी बहुत कम होंगे। Omicron वैरिएंट अन्य पिछले वैरिएंट की तुलना में बहुत कम नुकसान पहुंचाएगा।'

वैज्ञानिकों का कहना

वायरोलॉजिस्ट ने बताया :

दक्षिण अफ्रीका के डरबन में अफ्रीका हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक वायरोलॉजिस्ट एलेक्स सिगल ने Omicron को लेकर बताया है कि, 'Omicron वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट को हटा रहा है। हो सकता है कि, डेल्टा वैरिएंट को हटाना वाकई अच्छी बात हो। हमारी स्टडी से पता चला है कि, हम Omicron वैरिएंट के साथ अधिक आसानी से रह सकते हैं। ये वैरिएंट हमें अन्य पिछले वैरिएंट की तुलना में बहुत कम नुकसान पहुंचाएगा। जबकि Omicron को लेकर ही लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन महामारी विज्ञानी का कहना कुछ और है।'

महामारी विज्ञानी का कहना :

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के एक महामारी विज्ञानी कार्ल पियर्सन ने कहा है कि, 'हालांकि ये रिपोर्ट शुरुआती हैं लेकिन यह सच है कि ओमिक्रॉन आता है तो तेजी से फैलता है और डेल्टा वैरिएंट का सफाया होने लगता है। येल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक महामारी वैज्ञानिक नाथन ग्रुबॉघ ने कहा है कि हम कनेक्टिकट में एक ही पैटर्न देख रहे हैं। हम देख रहे हैं कि ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ रहा है और डेल्टा के मामले कम होते जा रहे हैं।'

Omicron वैरिएंट से उबरे लोगों की स्टडी :

वैज्ञानिकों ने Omicron वैरिएंट से उबर गए लोगों को लेकर की गई स्टडी में पाया है कि, 'इन लोगों में हाई लेवल के एंटीबॉडी थे। ये एंटीबॉडी डेल्टा जैसे खतरनाक वैरिएंट के खिलाफ भी बेहद प्रभावी साबित हुए। ऐसे में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट इस घातक महामारी के खत्म होने का कारण बन सकता है।' हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि, 'यह देखना बाकी है कि, बिना टीकाकरण वाले लोगों पर क्या असर होता है अगर वह ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होते हैं। भले ही ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा का सफाया कर दे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह कई पीढ़ियों तक सुप्रीम बना रहेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com