अमृतसर। पंजाब के स्थानीय सरकार संबंधी मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर (Dr. Inderbir Singh Nijjar) ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के लोगों को अच्छी सेहत के साथ-साथ मानक शिक्षा प्रदान करना भी है। इसी कड़ी के अंतर्गत राज्य भर के सरकारी स्कूलों में प्रारंभिक बुनियादी ढांचा मुहैया करवाया जा रहा है और इसके साथ-साथ लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से आम आदमी क्लीनिक भी खोले जा रहे हैं।
डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर (Dr. Inderbir Singh Nijjar) ने मंगलवार को शहीद गुरमीत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानविंड लड़कियों के स्कूल में नये ब्लॉक की नींव का पत्थर रखा है। डॉ. निज्जर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किताबी ज्ञान के अलावा जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अपनी शख्सियत को निखारना भी उनको बहुत आगे सफलता की ओर लेकर जायेगा और बच्चों को चाहिए कि वह अपने व्यवहार को इतना अच्छा बनाएं कि उनका किरदार ऊँचा हो। उन्होंने (Dr. Inderbir Singh Nijjar) विद्यार्थियों को कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत ज़रूरी हैं, क्योंकि खेल ही बच्चों का मानसिक विकास करती है। डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर (Dr. Inderbir Singh Nijjar) ने विद्यार्थियों को खेल के साथ जुड़ने का न्योता देते हुए कहा कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी प्राथमिकता दें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।