हैदराबाद, भारत। भारत में महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने जबरदस्त हाहाकार मचा है, हालांकि, भारत में कोरोना वायरस की जंग जारी है और इस वायरस से लड़ने के लिए अब वैक्सीन भी आ चुकी है। तो वहीं, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत में वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ा दिया गया है। ऐसे में देश में वैक्सीन की थोड़ी किल्लत मचने लगी, तो भारत को रूस ने अपनी वैक्सीन 'स्पूतनिक वी' (Sputnik V) देने का फैसला किया था और आज 16 मई को 'स्पूतनिक वी' की दूसरी खेप भारत पहुंची है।
पूरी दुनिया भर के देश कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की रेस में सबसे आगे व पहले नंबर पर रूस ने ही बाजी मारी थी, यानी इसी देश में दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन तैयार की थी। हालांकि, भारत में रूस की कोरोना वायरस की वैक्सीन 'स्पूतनिक वी' की इसी महीने की पहली तारीख यानी 1 मई को पहली खेप भारत पहुंची थी और 15 दिन बाद ही आज रविवार को 'स्पूतनिक वी' वैक्सीन की दूसरी खेप भी भारत के हैदराबाद में आ गई है, जो विमान से लाई गई।
भारत में स्पूतनिक V वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाकर हर साल 85 करोड़ डोज तक किए जाने की उम्मीद है।
भारत में रूसी राजदूत एन कुदाशेव
भारत में तेजी से बढ़ेगा का वैक्सीन का उत्पादन :
तो वहीं, रूसी राजदूत द्वारा ये कहा गया है- स्पूतनिक V 'रूसी-भारतीय वैक्सीन' है। इसके साथ ही उम्मीद है कि भारत में इसका उत्पादन तेजी से बढ़ेगा। भारत में जल्द ही रूस की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक लाइट को भी लाने का प्लान है, इसकी प्रभावशीलता के बारे में पूरा विश्व जानता है। रूस में जुलाई, 2020 से लोगों के टीकाकरण के लिए यह वैक्सीन इस्तेमाल हो रही है। रूसी विशेषज्ञों ने कहा है कि यह कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ भी प्रभावी है।
बता दें कि, भारत में स्पूतनिक V की पहली खेप 1 मई को सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी की क्लियरेंस के बाद पहुंची थी। बीते गुरुवार को ही केंद्र सरकार ने यह जानकारी भी दी थी कि, रूस से आई स्पूतनिक V वैक्सीन अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध होगी।
भारत में इस कीमत में मिलेगी रुसी वैक्सीन :
अगर रूस से आई स्पूतनिक V वैक्सीन की कीमत की बात करें तो शुक्रवार को ही हैदराबाद की डॉ. रेड्डीज लैब ने भारत में स्पूतनिक लॉन्च करते हुए इसकी कीमत के बारे में भी बताया था। रूस की Sputnik V वैक्सीन की एक डोज की कीमत 995.40 रुपये निर्धारित की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।