आज पुलवामा में SPO रियाज अहमद पर हमला
आज पुलवामा में SPO रियाज अहमद पर हमलाSocial Media

कश्मीरी पंडित के बाद आज पुलवामा में SPO रियाज अहमद पर हमला, हुई मौत

कल कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद आज पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद पर आतंकियों ने गोलियों से हमला कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
Published on

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में शांति के बाद एक बार फिर आतंकी घटनाएं देखने को मिल रही है। बीते दिन कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद आज शुक्रवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के गुदूरा पुलवामा में स्पेशल पुलिस ऑफिसर रियाज अहमद थोकर को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

मिली जनकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गुडुरा इलाके के रहने वाले पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद थोकर (Riyaz Ahmed Thokar) पर आज सुबह आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए थे। घायल अवस्था में उन्हें पुलवामा अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, लेकिन आतंकी हमले में घायल हुए SPO रियाज अहमद थोकर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कश्मीर में कुछ ही घंटों के भीतर टारगेट किलिंग की ये दूसरी घटना है।

कांस्टेबल को करीब से निशाना बनाया गया और आतंकवादी ने पिस्तौल का इस्तेमाल किया। उधर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर आतंकियों की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, पुलिस कांस्टेबल पुलवामा में ही पोस्टेड है।

कश्मीर जोन पुलिस ने किया ट्वीट:

घटना की जानकारी को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें लिखा था, "आतंकवादी ने पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद थोकर पुत्र अली मोहम्मद पर उनके गुडरू, पुलवामा स्थित आवास पर गोलीबारी की। उन्हें अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है। क्षेत्र को घेर लिया गया है। आगे विवरण का पालन करना होगा।"

कश्मीरी पंडित का किया अंतिम संस्कार:

बता दें कि, कश्मीर घाटी में आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान एडीजीपी जम्मू जोन मुकेश सिंह, संभागीय आयुक्त जम्मू रमेश कुमार और डीसी जम्मू अवनी लवासा भी मौजूद रहे। बता दें, जम्मू के बडगाम जिले के चदूरा स्थित तहसीलदार कार्यालय में आतंकवादियों ने राहुल भट्ट को गोलियों से भून दिया था।

कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद प्रदर्शन:

वहीं, राहुल भट की नृशंस हत्या से कश्मीर घाटी में काफी आक्रोश है। गुरुवार की रात कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद देर रात तक प्रदर्शन होता रहा। वहीं आज बडगाम में राहुल भट्ट की हत्या के बाद अनंतनाग में कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

प्रदर्शन कर रहे अमित ने बताया कि, "पिछले तीन महीने में ये हमारे समुदाय में तीसरी हत्या है। हमें सरकार से सुरक्षा चाहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com