UP में मतगणना से पहले सपा ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर की यह बड़ी मांग
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के कल 10 मार्च को नतीजे आने वाले हैं, इससे पहले EVM में 'हेराफेरी' के आरोप को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच हाल ही में समाजवादी पार्टी (SP) ने आज बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें यह बड़ी मांग की गई है।
पत्र में सपा ने लिखा :
इस दौरान समाजवादी पार्टी ने कल मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सभी ज़िलों के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया की वेबकास्टिंग और सभी राजनीतिक दलों को इसके लिए लिंक उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि इसे लाईव देखा जा सके।
मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजी चिट्ठी में समाजवादी पार्टी ने लिखा- उत्तर प्रदेश विधान सामान्य निर्वाचन 2022 प्रदेश समस्त जनपद हर सभा में दिन 50 प्रतिशत अधिक मतदेय पर वेबकांस्टिग आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था। आयोग के अधिकारीगण मतदान को "लाईव" देख रहे थे। 10 मार्च 2022 मतगणना होगी. प्रदेश के सभी जिलों की हर विधानसभा में मतगणना की वेबकास्टिंग कराई जाय और उसका "लिंक" राजनीतिक दल को उपलब्ध कराया जाए ताकि वह "लाईव" देख सके, जिससे पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न हो।
समाजवादी पार्टी मांग करती है कि 10 मार्च 2022 को प्रदेश समस्त जनपद हर सभा होने वाली मतगणना की वेबकांस्टिंग कराई जाय और निर्वाचन आयोग, अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित राजनैतिक दलों को उसका "लिंक" उपलब्ध करा जाय ताकि वह "लाईव" देख सके, जिससे पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न हो।
कल आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे :
बता दें कि, उत्तर प्रदेय, उत्तराखंड, पंजाब समेत 5 राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव हुए हैं जिसके नतीजे (Vidhan Sabha Result 2022) कल 10 मार्च को आने वाले हैं, कल सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। ऐसे में सभी चुनावी राज्यों की जनता ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों को इन चुनाव नतीजों का इंतजार है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।