राहुल गांधी को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का बयान
हाइलाइट्स-
भारतीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
मामले पर केंद्रीय मंत्रीप्रह्लाद जोशी ने दिया बयान।
हुबली, कर्नाटक। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने गुरुवार को बीजेपी की शिकायत पर कांग्रेस सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस नोटिस में राहुल गांधी के कथित तौर पर पीएम मोदी के खिलाफ अपनी चुनावी रैलियों में अपमानजनक टिप्पणी का जिक्र किया गया है। इस मामले पर केंद्रीय मंत्रीप्रह्लाद जोशी ने बड़ा बयान दिया है।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही यह बात:
राहुल गांधी को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बयान देते हुए कहा कि, "राहुल गांधी बेहद गैर-जिम्मेदार हैं और बेहद निम्न स्तर की भाषा बोलते हैं। उन्होंने एक बार फिर दिखाया है कि, वह किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। मैं राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा करता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष को पार्टी की ओर से माफी मांगनी चाहिए।"
अशोक गहलोत का कहना:
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, "नोटिस का जवाब दिया जाएगा। यहां चुनाव प्रचार के दौरान 5 राज्यों के उनके मुख्यमंत्री और नेता लोग यहां आए हैं, उन्होंने क्या-क्या बोला है ये पता है।"
सांसद सुप्रिया सुले ने कही यह बात:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा कि, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक फाइटर हैं और एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी पनौती वाली टिप्पणी पर चुनाव आयोग के नोटिस का गरिमापूर्ण और ईमानदार जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी एक मजबूत और ईमानदार नेता हैं, मुझे विश्वास है कि, वह सम्मानजनक और ईमानदार जवाब देंगे। वह एक योद्धा हैं, वह निडर रह सकते हैं, क्योंकि वह ईमानदार हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।