हाइलाइट्स :
दो से तीन स्कूल को मिला धमकी भरा मेल।
अब तक नहीं मिली कोई विस्फोटक सामग्री।
मेल किसने भेजा इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं।
Chennai School Bomb Threat : चेन्नई के कुछ स्कूलों को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई - मेल आया। स्कूल प्रबंधन द्वारा यह जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस बम निरोधक दस्ता लेकर स्कूल पहुंची है। जानकारी के अनुसार स्कूल के छात्रों को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है। पुलिस ने सभी से पैनिक न होने की अपील की है।
डीएवी गोपालपुरम में चेन्नई पब्लिक स्कूल और सेंट मैरी स्कूल को यह धमकी भरा मेल आया है। यह मेल किसने भेजा इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। अब तक की गई जांच में पुलिस कोई विस्फोटक सामग्री भी बरामद नहीं हुई है। मामले की जाँच कर रहे पुलिस सुरक्षा बल ने लोगों से पैनिक न होने की अपील की है। स्कूल प्रबंधन द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूल पहुँच गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।