असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा का वोट प्रतिशत को लेकर दिया बड़ा बयान
असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा का वोट प्रतिशत को लेकर दिया बड़ा बयानRaj Express

तेलंगाना चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा का वोट प्रतिशत को लेकर दिया बड़ा बयान

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निशाने पर लेते हुए यह टिप्‍पणी दी है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान

  • असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर साधा निशाना

  • भाजपा पहले वोट प्रतिशत पता करे, फिर चार प्रतिशत की करे बात: ओवैसी

  • ओवैसी बोले- सभी समुदाय मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा

तेलंगाना, भारत। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रचार आज मंगलवार को समाप्‍त हो गया है। इस बीच AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निशाने पर लेते हुए यह टिप्‍पणी दी है।

आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं है :

तेलंगाना चुनाव पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''पहले उन्हें पता होना चाहिए कि भाजपा का वोट प्रतिशत कितना है पहले वो पता कर ले उसके बाद चार प्रतिशत की बात करनी चाहिए। आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं है, एक सूची है जिसमें उल्लेख है कि केवल उन्हीं को आरक्षण मिल रहा है जो मुस्लिम में पिछड़ा वर्ग हैं और यह भी उल्लेख है कि किसे नहीं आरक्षण मिलेगा। "

जब मुसलमानों के विकास का मुद्दा आता है तब आपका राष्ट्रवाद वहीं समाप्त हो जाता है। जब सभी समुदाय मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा।।

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान :

बता दें कि, तेलंगाना में बृहस्पतिवार 30 नवंबर को होने वाले मतदान का चुनाव प्रचार थम गया है। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक तरफ भारत राष्ट्र समिति (BRS) लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जी जान लगा रही है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी सत्ता में आने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com